ETV Bharat / state

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-जुहा की बधाई

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 8:35 PM IST

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेशवासियों, विशेष तौर पर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद-उल-जुहा के शुभ अवसर पर बधाई दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में सभी मुस्लिम भाई-बहनों को इस अवसर पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके खुशहाल एवं समृद्ध जीवन की कामना की.

Eid-ul-Juha
Eid-ul-Juha

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों, विशेष तौर पर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद-उल-जुहा के शुभ अवसर पर बधाई दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में सभी मुस्लिम भाई-बहनों को इस अवसर पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके खुशहाल एवं समृद्ध जीवन की कामना की. उन्होंने सभी लोगों विशेषकर हिमाचल प्रदेश के लोगों की खुशहाली, शांति और समृद्धि की कामना की.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ईद-उल-जुहा सर्वोच्च बलिदान की भावना का प्रतीक है और यह त्यौहार समाज में शांति, प्रेम और करुणा को बढ़ावा देता है. उन्होंने प्रदेशवासियों से राज्य की प्रगति, समृद्धि और शांति के लिए मिल जुलकर कार्य करने का आग्रह किया है.

उन्होंने कहा कि ईद-उल-जुहा ईश्वर के प्रति त्याग और निष्ठा का त्यौहार है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह त्यौहार प्रेम और भाईचारे के बंधन को अधिक मजबूत बनाएगा. मुख्यमंत्री ने त्यौहार मनाने के दौरान कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रदेशवासियों से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन और मास्क पहनना सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

पढ़ें: युवाओं ने रोजगार छीनने पर अपनाया स्वरोजगार, जंगल में खोली पकौड़े दुकान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.