ETV Bharat / state

शिमला: कांग्रेस की आपत्ति के बाद सरकार ने लगाए डॉ. परमार और वीरभद्र के फोटो वाले पोस्टर

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 9:34 PM IST

प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने वाली स्वर्गीय इंदिरा गांधी, हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और राम लाल ठाकुर का पोस्टरों में फोटो न होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाये थे.जिसके बाद रविवार को सरकार की ओर से रिज मैदान माल रोड पर हिमाचल निर्माता डॉ वाई एस परमार, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और रामलाल ठाकुर की फोटो भी पोस्टर में लगाई गई.

poster in shimla
poster in shimla

शिमलाः 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश पूर्ण राजयत्व दिवस की स्वर्ण जयंती मनाने जा रहा है. इस मौके पर शहर भर में जगह-जगह बीजेपी नेताओं के पोस्टर लगाए गए हैं. लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने वाली स्वर्गीय इंदिरा गांधी, हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और राम लाल ठाकुर का पोस्टरों में फोटो न होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाये थे ओर सरकार पर इतिहास से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे.

जिसके बाद रविवार को सरकार की ओर से रिज मैदान माल रोड पर हिमाचल निर्माता डॉ वाई एस परमार, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और रामलाल ठाकुर की फोटो भी पोस्टर में लगाई गई.

वीडियो.

कांग्रेस नेताओं के पोस्टर लगाने पर जाहिर की खुशी

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कांग्रेस नेताओं के पोस्टर लगाने पर खुशी जाहिर की ओर कहा कि हिमाचल प्रदेश पूर्ण राजयत्व दिवस की स्वर्ण जयंती मना रहा हैं लेकिन ये सरकार हिमाचल के निर्माताओ को ही अधिमान नही दे रही थी.

इस मामले को उठाने के बाद सरकार ने पोस्टर लगा दिए. उन्होंने कहा कि डॉ. परमार को हिमाचल निर्माता कहा जाता है और वीरभद्र सिंह और रामलाल ठाकुर का इस प्रदेश के विकास के लिए बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में जब प्रदेश पूर्ण राजयत्व दिवस मना रहा है तो इन नेताओं की अनदेखी नही की जानी चाहिए और इन नेताओं को पूरा अधिमान मिलना चाहिए.

कांग्रेस के नेताओं के फोटो गायब होने पर कांग्रेस ने खड़े किए थे सवाल

बता दें स्वर्ण जयंती के अवसर पर शिमला सहित प्रदेश भर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में कांग्रेस के नेताओं के फोटो गायब होने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने शहर में कांग्रेस नेताओं के पोस्टर लगा दिए हैं.

ये भी पढ़ें- कुफरी में घोड़ों की लीद से बनेगी मीथेन गैस, गंदगी से भी मिलेगी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.