ETV Bharat / state

सेब से ज्यादा नाशपाती के दाम, भट्टाकुफर मंडी में शुरू हुआ सीजन

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:40 PM IST

सेब की हजारों पेटियां हर रोज भट्टाकुफर मंडी में पहुंच रही हैं. सेब सीजन की शुरुआत में ही बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे है. इस बार सेब से ज्यादा दाम नाशपाती के मिल रहे है. टाइडमैन सेब 2000 तक की पेटी बेची जा रही है. वहीं, नाशपाती हॉफ रेड किस्म की नाशपाती रिकॉर्ड 3000 रुपये प्रति पेटी की दर से बिक रही है. 15 जुलाई के बाद ही ऊपरी शिमला का सेब मंडियों में दस्तक देता है.

सेब सीजन
सेब सीजन

शिमला: जिला में सेब सीजन अब रफ्तार पकड़ने लगा है. निचले क्षेत्र का सेब की हजारों पेटियां हर रोज भट्टाकुफर मंडी में पहुंच रही हैं. सेब सीजन की शुरुआत में ही बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. इस बार सेब से ज्यादा दाम नाशपाती के मिल रहे हैं.

टाइडमैन सेब की पेटी के दाम 2000 तक मिल रहे हैं. वहीं, हॉफ रेड किस्म की नाशपाती रिकॉर्ड 3000 रुपये प्रति पेटी की दर से बिक रही है. सोमवार को टाइडमैन किस्म का सेब 2000 प्रति पेटी बिका, जबकि समर क्वीन 1000 रुपये तक पेटी बिक रही है. बीते वर्ष की बात करें तो समर क्वीन की एक पेटी 500 तक बिकी थी. वहीं, हॉफ रेड किस्म की नाशपाती पिछले वर्ष 1800 से 2000 रुपये के बीच बिकी थी, जबकि इस बार नाशपाती के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

वीडियो

भट्टाकुफर फल मंडी एसोसिएशन के प्रधान हरीश ठाकुर ने कहा कि मंडी के करसोग और ऊपरी शिमला के निचले एवं मध्यम क्षेत्रों में सेब और नाशपाती का सीजन अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. टाइडमैन सेब 2000 रुपये तक पेटी बेची जा रही है, जबकि नाशपाती के इस बार पिछले साल से ज्यादा दाम मिल रहे हैं. सेब के भी अभी अच्छे दाम बागवानों को मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिला में 15 जुलाई से सेब सीजन रफ्तार पकड़ेगा.

बता दें कि शुरूआत में निचले क्षेत्रों का सेब मंडियों में पहुंचता है और 15 जुलाई के बाद ही ऊपरी शिमला का सेब मंडियों में दस्तक देता है. सीजन की शुरूआत में ही इस बार बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.