ETV Bharat / state

विदाई समारोह में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर हुए भावुक, कहा- हिमाचल 'देवभूमि' तो है ही साथ ही 'प्रेम भूमि' भी है

author img

By

Published : Feb 15, 2023, 8:45 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 10:10 PM IST

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के सम्मान में आज राजभवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर भी मौजूद रहीं. इस दौरान राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने राज्यपाल और लेडी गवर्नर को सम्मानित किया.

राजभवन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर.
राजभवन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर.

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर.

शिमला: आज राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर भी इस अवसर पर मौजूद रहीं. विदाई समारोह के दौरान राज्यपाल भावुक नजर आए. राज्यपाल ने प्रदेशवासियों द्वारा उन्हें दिए गए अपार स्नेह के लिए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे यहां की मधुर स्मृतियां साथ लेकर जा रहे हैं और यहां रहकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.

प्रदेशवासियों में अपनापन है और वे प्रेम बांटने में विश्वास रखते हैं. यहां के आतिथ्य को वह कभी भूल नहीं सकते. राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि तो है ही साथ ही प्रेम भूमि भी है और यह पूंजी मैं साथ लेकर जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि प्रदेश हित में उन्होंने जो प्रयास किए उसमें उन्हें हर वर्ग का सहयोग मिला. यह टीम वर्क उन्हें प्रभावित करता रहेगा. उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी के निर्वहन में उन्हें यहां का अनुभव काफी काम आएगा.

राजभवन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का विदाई समारोह.
राजभवन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का विदाई समारोह.

उन्होंने कहा कि वह एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं और जो सीखा यहीं आकर सीखा और जो आदर सम्मान मिला उसकी तुलना नहीं की जा सकती. राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने राज्यपाल और लेडी गवर्नर को सम्मानित किया और राज्यपाल द्वारा प्रदेश में आरंभ किए गए विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों को स्मरण किया और मार्गदर्शन के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

अब बिहार के राज्यपाल होंगे राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर- केंद्र की मोदी सरकार ने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सहित 13 राज्यपालों व उपराज्यपालों को हाल ही में बदला है. 23 अप्रैल 1954 को गोवा के पणजी में जन्‍मे राजेंद्र विश्‍वनाथ आर्लेकर अब बिहार के राज्यपाल होंगे. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दो साल से भी कम समय तक हिमाचल में राज्यपाल रहे. राजेंद्र विश्वनाथ ने 13 जुलाई 2021 को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली. अब उनको बिहार का राज्यपाल बनाया गया है.

नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला 18 फरवरी को लेंगे शपथ- हिमाचल के राज्यपाल अब शिव प्रताप शुक्ला होंगे. वह 18 फरवरी को शपथ लेंगे. राज्यपाल का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद 2 बजे राजभवन में होगा. हिमाचल हाईकोर्ट की मुख्य न्यायधीश जस्टिस सबीना नए राज्यपाल को शपथ दिलाएंगी. शिव प्रताप शुक्ला के 17 फरवरी को शिमला पहुंचेंगे. इसके बाद हिमाचल के नए राज्यपाल के तौर पर शिव प्रताप शुक्ला 18 को शपथ लेंगे.

भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और गोरखपुर से पांच बार विधायक रहे शिव प्रताप शुक्ला को रविवार को हिमाचल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. इस तरह वह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह लेंगे. पांच बार विधायक रहे शिव प्रताप शुक्ला 1989 में पहली बार गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते. शिव प्रताप शुक्ला उतर प्रदेश में कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और राम प्रकाश गुप्ता सरकार में विभिन्न विभागों में मंत्री रहे हैं.

राज्यपाल के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन- राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के सम्मान में आज सरकार की ओर से होटल पीटरहॉफ में रात्रि भोज का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, लेडी गर्वनर अनघा आर्लेकर को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, हिमाचल हाईकोर्ट के न्यायधीश, विभिन्न आयोगों के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन, राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, डीजीपी संजय कूंडू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में चीन सीमा से सटे गांवों में पहली बार पहुंची सुकन्या समृद्धि योजना, डाक विभाग ने 25 बेटियों के खोले खाते

Last Updated : Feb 15, 2023, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.