ETV Bharat / state

पर्यटन स्थल कुफरी को बनाया जाएगा स्ट्रीट फूड का हब, डीसी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 10:15 PM IST

शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि सैलानियों को आकर्षित करने के लिए स्ट्रीट फूड वेंडरो के लिए नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायतों में वेंडिंग जोन चिन्हित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल कुफरी (famous tourist destination Kufri ) को स्ट्रीट फूड का हब बनाया जाएगा.

Kufri will be made a hub of street food
शिमला पर्यटक स्थल कुफरी को बनाया जाएगा स्ट्रीट फूड का हब

शिमला: पर्यटन स्थल कुफरी (famous tourist destination Kufri ) को स्ट्रीट फूड का हब बनाया जाएगा. पर्यटकों की सहूलियत और स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन ये फैसला लिया है. गुरुवार को उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बचत भवन में खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण अधिनियम 2006 के संदर्भ में बैठक ली. उन्होंने बताया कि खाद्य मानक पंजीकरण के तहत जिला में 911 पंजीकरण किए गए हैं और 114 लाइसेंस प्रदान किए गए हैं, जिससे खाद्य व्यवसाय इकाइयों में व्यापक सुधार हुआ है और लोगों के स्वास्थ्य को लाभ मिला है.

उपायुक्त ने बताया कि खाद्य व्यवसाय में खामियों को दूर किया गया है और प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण द्वारा नगर निगम शिमला क्षेत्र में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में खाद्य व्यवसाय से जुड़े 625 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. नगर निगम शिमला क्षेत्र में मुहिम कार्यरत है. उन्होंने ने बताया कि सैलानियों को आकर्षित करने के लिए स्ट्रीट फूड वेंडरो के लिए नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायतों में वेंडिंग जोन चिन्हित किए जा रहे हैं, जिससे खाद्य सुरक्षा मानकों में पर्यटकों को लाभ मिले तथा कुफरी पर्यटन स्थल को स्ट्रीट फूड का हब (Kufri will be made a hub of street food) बनाया जाएगा.

Kufri will be made a hub of street food
शिमला पर्यटक स्थल कुफरी को बनाया जाएगा स्ट्रीट फूड का हब

डीसी ने शहरी नगर निकायों में फल एवं सब्जी विक्रेताओं को सफाई के दृष्टिगत निर्देश दिए और बुचड़खानों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, ताकि स्वास्थ्य मानकों पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो. उन्होंने बताया कि ढाबों एवं रेस्तरां को खाद्य सफाई की रेटिंग प्रदान की जाएगी, जिससे सैलानियों व स्थानीय लोगों को गुणवत्तापूर्ण पदार्थ उपलब्ध हो सके. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे व्यापक प्रचार-प्रसार द्वारा लोगों को खाद्य सुरक्षा मानकों के तहत जागरूक करें और जागरूकता शिविरों का आयोजन करें.

Kufri will be made a hub of street food
शिमला पर्यटक स्थल कुफरी को बनाया जाएगा स्ट्रीट फूड का हब

ये भी पढ़ें: Budget Session: हिमाचल की जनता को चाहिए हथियार, सात हजार से अधिक ने मांगी बंदूकें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.