ETV Bharat / state

HPSSC की फेक वेबसाइट पर फैलाई जा रही एग्जाम के रद्द होने की जानकारी, आयोग ने लिया संज्ञान

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 2:15 PM IST

कोरोना संकटकाल में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की हूबहू एक नकली वेबसाइट तैयार कर ली है. इस वेबसाइट पर झूठी जानकारियां साझा कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

हमीरपुर: कुछ शरारती तत्वों ने कोरोना संकटकाल में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की हूबहू एक नकली वेबसाइट तैयार कर ली है. इस वेबसाइट पर झूठी जानकारियां साझा कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है.

फिलहाल इन दिनों चयन आयोग के तहत विभिन्न लिखित परीक्षाओं के रद्द किए जाने की सूचना इस नकली वेबसाइट पर जारी की गई है, जिससे अभ्यर्थी असमंजस में हैं. गलत जानकारी मिलने पर कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय और अधिकारियों से अभ्यर्थी संपर्क कर सही जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं.

कार्यालय में लगातार अभ्यर्थियों के फोन आ रहे हैं, जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है. मामला सामने आने के बाद चयन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व निर्धारित कोई भी लिखित परीक्षा रद्द नहीं की गई है.

अधिकारियों ने फर्जी सूचनाओं से बचने के अभ्यर्थियों को हिदायत दी है. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव जितेंद्र कंवर का कहना है कि अभ्यर्थी इस तरह की फर्जी सूचनाओं से सतर्क रहें. चयन आयोग से मिलती-जुलती एक वेबसाइट पर झूठी जानकारियां दी जा रही हैं. इस बाबत आयोग को शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि कोई भी लिखित परीक्षा रद्द नहीं की गई है. पूर्व निर्धारित शेड्यूल के आधार पर ही परीक्षाएं आयोजित होंगी.

4 अक्टूबर को आयोजित होंगी पोस्ट कोड 727 स्टाफ नर्स व अन्य पोस्ट कोड की परीक्षाएं

4 अक्टूबर को होने वाली पोस्ट कोड 727 स्टाफ नर्स एवं अन्य 9 पोस्टकोड की परीक्षा पूर्व की भांति ही निर्धारित शेड्यूल के अनुसार होंगी. सीनियर लैबोरेट्री टेक्निशियन, सुपरवाइजर एलडीआर जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर टेक्नीशियन, electrical समेत नौ पोस्टकोड की लिखित परीक्षाओं को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट पर रद्द बताया जा रहा था, लेकिन चयन आयोग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पूर्व निर्धारित शेड्यूल के आधार पर ये परीक्षाएं आयोजित होंगी.

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.