ETV Bharat / state

2022 में एक बार फिर जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बनेगी सरकार: बिक्रम सिंह

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 8:03 PM IST

कांग्रेस में हर कोई सीएम बनने की दौड़ में है इन सब हालातों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि 2022 में एक बार फिर जयराम ठाकुर की सरकार बनेगी. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि जो पार्टी धरातल पर नहीं है. जिसके कार्यकर्ता अपनी पार्टी के नेताओं के पोस्टर पर कालिख लगाते हैं तो कांग्रेस नेता खुद मैदान में खड़े नहीं हो पा रहे हैं वह हमारे बारे में यह बात करेंगे.

Industrial Minister Bikram Singh, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह

शिमला: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि जो पार्टी धरातल पर नहीं है जिसके कार्यकर्ता अपनी पार्टी के नेताओं के पोस्टर पर कालिख लगाते हैं तो कांग्रेस नेता खुद मैदान में खड़े नहीं हो पा रहे हैं वह हमारे बारे में यह बात करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पूर्ण रूप से इकट्ठे खड़ी है और पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है. प्रदेश की जनता यह भलीभांति जानती है वहीं, अगर कांग्रेस की बात करें तो उनकी हालत खराब है कांग्रेस में लीडरशिप का वैक्यूम है.

वीडियो रिपोर्ट.

उनके पास स्पष्ट रूप से कोई नेता नहीं है कांग्रेस में हर कोई सीएम बनने की दौड़ में है. इन सब हालातों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि 2022 में एक बार फिर जयराम ठाकुर की सरकार बनेगी.

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि जो कर्मचारी कामगार बोर्ड के तहत पंजीकृत होते हैं उनके लिए बोर्ड की तरफ से नई योजनाएं शुरू की गई हैं इनमें फीमेल बर्थ स्कीम के तहत 51 हजार रुपये रखे गए हैं.

18 वर्ष की उम्र के बाद राशि उनको मिलेगी

इस योजना के तहत मनरेगा में काम करने वाली महिलाएं जिनका पंजीकरण हुआ है उनको भी लाभ मिलेगा ऐसी महिलाएं अगर बेटी को जन्म देती है तो उनको 51 हजार रुपये की एफडी उनको दी जाएगी. जो 18 वर्ष की उम्र के बाद राशि उनको मिलेगी.

इसी प्रकार मेंटली रिटायर्ड चिल्ड्रन को 20 हजार रुपये प्रतिवर्ष दिया जाएगा. इसके अलावा कामगार बोर्ड के तहत पंजीकृत विधवा महिला को 15 सौ रुपये पेंशन अलग से दी जाएगी. इसके अलावा भवन निर्माण और मनरेगा के पंजीकृत कामगारों जिनके बच्चे हॉस्टल में पढ़ाई करते हैं. उनको 15 हजार से लेकर 30 हजार हॉस्टल फैसिलिटी (Hostel Facility) के लिए राशि दी जाएगी.

जो बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं उनके लिए अधिक धन का प्रावधान

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आते हैं उनको इस योजना के अलावा 1 लाख 50 हजार अतिरिक्त मकान बनाने के लिए दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं उनके लिए अधिक धन का प्रावधान किया गया है.

पहली से आठवीं तक पढ़ने वाले बच्चों को राशि दी जाती थी. जिनमें लड़कियों को प्रतिवर्ष 8000 और लड़कों को 5000 प्रति वर्ष दिया जाता था, लेकिन अब लड़कों और लड़कियों दोनों को 8400 रुपये प्रति वर्ष दिया जाएगा, जबकि नवमी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को 12 हजार प्रति वर्ष दिया जाएगा.

सहायता राशि बढ़ाई गई

इसके अतिरिक्त स्नातक की पढ़ाई करने वाले बच्चों को 36 हजार प्रति वर्ष दिया जाएगा. उद्योग मंत्री ने कहा कि स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 60 हजार दिया जाएगा. पीएचडी या अन्य प्रोफेशनल कोर्स करने वाले छात्रों को 1 लाख 20 हजार बोर्ड की तरफ से दिया जाएगा. यह सहायता राशि पहले मिलने वाली सहायता राशि से 2 से 3 गुना अधिक बढ़ाई गई है.

ये भी पढ़ें- फीस रेगुलेटरी ड्राफ्ट के विरोध में उतरे निजी स्कूल, DC शिमला को सौंपा ज्ञापन

Last Updated : Jun 30, 2021, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.