ETV Bharat / state

Poster War in Himachal Election : हिमाचल में गजब का पोस्टर वॉर, आप भी करेंगे क्रिएटिविटी की तारीफ

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 1:44 PM IST

हिमाचल में 12 नवंबर को मतदान होना है उससे पहले जोर-शोर से चुनाव प्रचार चल रहा है. लेकिन इस चुनाव प्रचार में शिमला में पोस्टर वॉर देखने को मिल रही है. यहां क्रिएटिव पोस्टर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. हिमाचल में पोस्टर वॉर की क्रिएटिविटी देखकर आप भी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगे. (Poster War in Himachal) (Poster War in Shimla)

Etv Bharat
Etv Bharat

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का रण अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. 10 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम जाएगा और 12 नवंबर को प्रदेश की सभी 68 सीटों पर वोटिंग होगी. लेकिन हिमाचल में प्रचार के आखिरी दिनों में दिलचस्प पोस्टर वॉर देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश में इस तरह का क्रिएटिव पोस्टरबाजी पहले देखने को नहीं मिली थी. हिमाचल में पोस्टर वॉर कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रही है और पोस्टर पर क्रिएटिविटी के मामले में कोई भी एक दूसरे से कम नहीं है. (Poster War in Himachal)

'जयराम के शपथ ग्रहण में आ रही है कांग्रेस'- ये शिमला में चल रही क्रिएटिव पोस्टर वॉर का पहला नमूना है. दरअसल राजधानी शिमला के कोर्ट रोड पर स्थिति मल्टीलेवल पार्किंग की बिल्डिंग पर कांग्रेस ने एक बड़ा सा पोस्टर लगाया था. जिसपर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तस्वीर के साथ कांग्रेस का चुनाव चिन्ह और कांग्रेस के नेताओं की तस्वीर है. पोस्टर पर बड़े -बड़े अक्षरों में लिखा था 'आ रही है कांग्रेस', कुल मिलाकर इस पोस्टर के जरिये प्रचार किया जा रहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. (Creative Poster War in Himachal)

हिमाचल में पोस्टर वॉर
हिमाचल में पोस्टर वॉर

इस पोस्टर के जवाब में एक और पोस्टर लगाया गया, जो कांग्रेस के पोस्टर से ठीक पहले कुछ दूरी पर लगा था. इस पोस्टर पर किसी भी पार्टी का चुनाव चिन्ह या नेता की तस्वीर तो नहीं थी लेकिन बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया था 'जयराम जी के शपथ ग्रहण में', इसके साथ ही एक बड़ा सा तीर का निशान बनाया गया था जो कांग्रेस के पोस्टर की ओर इशारा कर रहा था. दोनों पोस्टर्स को मिलाने पर ये लाइन बनती है. 'जयराम जी के शपथ ग्रहण में... आ रही है कांग्रेस'. शिमला में पोस्टर वॉर यहीं नहीं थमी है. (Congress BJP Poster war in Himachal)

हिमाचल में पोस्टर वॉर
हिमाचल में पोस्टर वॉर

कांग्रेस ने दिया जवाब- अब कांग्रेस की ओर से वहां एक और दिलचस्प पोस्टर नजर आ रहा है. जिसपर लिखा गया है 'शपथ का सपना टूटेगा क्योंकि आ रही है कांग्रेस'. कांग्रेस ने पोस्टर का जवाब पोस्टर से दिया लेकिन इस नहले पर दहला साबित हुआ एक और पोस्टर, कांग्रेस के पोस्टर के साथ ही एक और पोस्टर लगा दिया गया जिसपर लिखा था 'फिर से विपक्ष में', इस बार इन पोस्टरों को पढ़ने पर ये लाइन बनती है, 'शपथ का सपना टूटेगा क्योंकि आ रही है कांग्रेस फिर से विपक्ष में'. इस पोस्टर वॉर में खास बात ये है कि कांग्रेस के समर्थन में लगे पोस्टरों में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह और नेताओं की तस्वीर मौजूद है. लेकिन बीजेपी के पोस्टर्स में ना तो कोई चुनाव चिन्ह है और ना ही नेता की तस्वीर. (Poster war in Himachal Election 2022)

ये भी पढ़ें : अमेठी में बदला था रिवाज, अब हिमाचल प्रदेश की बारी: स्मृति ईरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.