ETV Bharat / state

IGMC लंगर विवाद: बॉबी के समर्थन में उतरी CPI(M), कहा: लंगर पर हो रही राजनीति

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 4:49 PM IST

IGMC लंगर विवाद
IGMC लंगर विवाद

IGMC में चल रहा लंगर विवाद एक बार फिर गरमा गया है. शनिवार को आईजीएमसी प्रशासन ने लंगर के लिए बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया था. जिसके बाद ऑलमाइटी ब्लेसिंग के समन्वयक सरबजीत सिंह बॉबी इसके विरोध में प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए (IGMC langar dispute in shimla) थे. वहीं, अब माकपा भी लंगर के समर्थन में उतर आई है. माकपा का कहना है कि लंगर बंद करवाना एक बड़ी राजनीति है. IGMC प्रशासन बॉबी का लंगर बंद करवा कर उन्हें वहां से हटाना चाहता है और वह जगह किसी और को देना चाहता है.

शिमला: IGMC में चल रहा लंगर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल शनिवार को आईजीएमसी प्रशासन ने लंगर के लिए बिजली-पानी का कनेक्शन काट दिया था. जिसके बाद ऑलमाइटी ब्लेसिंग के समन्वयक सरबजीत सिंह बॉबी इसके विरोध में प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए थे. वहीं, अब माकपा भी लंगर के समर्थन में उतर आई है. रविवार को सरबजीत सिंह बॉबी ने रिज मैदान पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के नीचे धरना दिया. (IGMC langar dispute in shimla).

उन्होंने कहा कि आईजीएमसी प्रशासन उनके साथ गलत कर रहा है. बीते साल उनके लंगर का बिजली-पानी काट दिया गया था और अभी दिवाली के बाद 25 अक्टूबर को उनका बिजली-पानी जोड़ा गया था. लेकिन शनिवार को फिर प्रशासन ने उनका बिजली-पानी काट दिया है. बॉबी ने कहा कि प्रशासन ये लंगर बंद करवाना चाहते है, जिसमें प्रतिदिन 3000 मरीज और तीमारदार खाना खाते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में अब 10 से 12 दिन ही रह गए हैं. ऐसे में सरकार संभल जाए, नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा.

वहीं, सीपीएम के शिमला शहर से प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर भी बॉबी के समर्थन में आ गए हैं. टिकेंद्र ने कहा कि बॉबी बीते 8 साल से लंगर चला रहे हैं और लंगर में अच्छी क्वालिटी का खाना मरीजों और तीमारदारों को दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जो मरीज या तीमारदार खाना नहीं ला सकते हैं, उनको लंगर में निशुल्क खाना दिया जाता है. ऐसे में लंगर बंद करवाना एक बड़ी राजनीति है. उन्होंने कहा कि IGMC प्रशासन बॉबी का लंगर बंद करवा कर उन्हें वहां से हटाना चाहता है और वह जगह किसी और को देना चाहता है.

क्या है लंगर विवाद: सरबजीत सिंह बॉबी का कहना है कि प्रशासन लंगर लगाने की जगह को किसी और को देना चाहता है. जिस वजह से उनको बार बार परेशान किया जा रहा है. बार-बार उनका बिजली और पानी कनेक्शन काट दिया जाता है. साथ ही उनका आरोप है कि कुछ लोगों को राजनीतिक लाभ पहुंचाने के लिए प्रशानस उनको परेशान तक रहा है.(Sarabjeet Singh Bobby).

8 साल से कर रहे सेवा: ऑलमाइटी ब्लेसिंग के समन्वयक सरबजीत सिंह बॉबी कैंसर अस्पताल में पिछले 8 साल से लंगर लगा रहे हैं. इसमें सैकड़ों मरीज और स्वजन रोजाना यहां पर आकर भोजन करते हैं. इसके अलावा यही सराय भी चलाते रहे हैं. जहां पर लोगों को मुफ्त में सोने की जगह कंबल व रजाई भी दी जाती रही है, पिछले कई समय से इस को लेकर विवाद चला है. (IGMC langar dispute in shimla).

ये भी पढ़ें: चमेंजी दोहरा हत्याकांड: पुलिस ने 10 दिन में सुलझाई हत्या की गुत्थी, एक गिरफ्तार

Last Updated :Oct 30, 2022, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.