ETV Bharat / state

Covid Update of Himachal: हिमाचल में कोरोना से एक दिन में 9 लोगों की मौत, प्रदेश में एक्टिव केस 9452

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 9:39 PM IST

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के ढाई लाख से कम नये मामले आये हैं. देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 2 लाख 34 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 893 लोगों की मौतें हुई है. वहीं, हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 787 नए मामले सामने आए हैं जबकि 779 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या (corona active case in himachal) 9452 है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है.

Covid Update of Himachal
हिमाचल कोरोना अपडेट

शिमला: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कोरोना के 2,34,281 नये मामले आए हैं. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 893 लोगों ने दम तोड़ा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है. रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में 18,84,937 सक्रिय मामले हैं. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 14.50 प्रतिशत है. बता दें कि शनिवार को कोरोना के 2,35,532 नये मामले आए थे. वहीं, कोरोना से 871 लोगों की मौतें हुईं थीं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,34,281 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,10,92,522 हो गई. संक्रमण से अब तक 4,94,091 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, एक दिन में 3,52,784 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जिसके बाद संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3,87,13,494 हो गई है. टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,65,70,60,692 कोरोना के डोज दिये जा चुके हैं. दूसरी तरफ रविवार सुबह तक 16,15,993 सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. देश में अब तक 72,73,90,698 सैम्पल के टेस्ट हो चुके हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले- वहीं, हिमाचल प्रदेश कोरोना के आंकड़े चिंता का कारण बनते जा रहे हैं. प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 787 नए मामले सामने आए हैं जबकि 779 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9452 है. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,978 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 70 हजार 078 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 56 हजार 630 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

corona case in himachal
हिमाचल में कोरोना के मामले.

हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस- हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal) 9452 हो गए हैं. प्रदेश से बाहर 1 व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रदेश में सबसे अधिक 148 मामले कांगड़ा जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 97, चंबा में 42, हमीरपुर में 108, कांगड़ा में 148, किन्नौर में 2, कुल्लू में 19, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 76, शिमला में 29, सिरमौर में 83, सोलन में 114 और ऊना में 69 नए मामले सामने आए हैं.

हिमाचल में सैंपलिंग- स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (रविवार, 30 जनवरी, रात 9 बजे तक) 43,02,051 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं, कुल 2,70,078 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहींं, अब तक 40,31,435 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अभी 538 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है.

हिमाचल में वैक्सीनेशन- कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में रविवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) एक भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ. प्रदेश में अब तक 1,19,20,817 वैक्सीन की डोज (Corona Vaccination in himachal) दी गई है. हिमाचल में अब तक 62,77,737 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 55,51,179 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (Himachal pradesh fully vaccinated) दी गई है. वहीं, प्रदेश में लोगों को 91,901 बूस्टर डोज लगाई गई है.

Corona Vaccination in himachal
हिमाचल में वैक्सीनेशन.

ये भी पढ़ें- Ice skating in Shimla: 27 दिन बाद फिर शुरू हुई आइस स्केटिंग, इस बार नहीं होगा प्रतियोगिता का आयोजन

Last Updated : Jan 31, 2022, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.