ETV Bharat / city

Ice skating in Shimla: 27 दिन बाद फिर शुरू हुई आइस स्केटिंग, इस बार नहीं होगा प्रतियोगिता का आयोजन

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 5:07 PM IST

शिमला में बर्फबारी के चलते बंद रखी गई स्केटिंग रविवार से फिर से शुरू हो गई. करीब 27 दिन बाद दोबारा से स्केटिंग शुरू हुई. हालांकि इस बार जिमखाना और प्रतियोगिताओं का (Ice skating in Shimla) आयोजन नहीं किया जाएगा. आइस स्केटिंग क्लब के सदस्य रजत मल्होत्रा ने कहा कि मौसम खराब होने के चलते इस बार स्केटिंग नहीं हो पा रही है.

Ice skating in Shimla
फोटो.

शिमला: राजधानी शिमला में बर्फबारी (snowfall in shimla) के चलते बंद रखी गई स्केटिंग रविवार से फिर से शुरू हो गई. करीब 27 दिन बाद दोबारा से स्केटिंग शुरू हुई. रिंक में शनिवार को प्रबंधन द्वारा बर्फ को समतल करवाया गया था और सुबह मौसम साफ रहने से रिंक में स्केटिंग करवाई गई.

सुबह ही काफी तादात में खास कर बच्चे स्केटिंग करने रिंक में पहुंच गए और कड़ाके की ठंड में स्केटिंग करते नजर आए. मौसम की बेरुखी के चलते इस बार अब तक 24 सेशन ही स्केटिंग के हो पाए हैं. रिंक में 16 दिसंबर से स्केटिंग शुरू की गई थी और 3 जनवरी तक स्केटिंग होती रही, लेकिन उसके बाद बर्फबारी होने के साथ ही मौसम साफ न होते के चलते स्केटिंग नहीं हो पा रही थी.

वहीं, अब तीन दिन से मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है और अब दोबारा से स्केटिंग शुरू हो गई है. हालांकि इस बार जिमखाना और प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं किया जाएगा. आइस स्केटिंग क्लब के सदस्य रजत मल्होत्रा ने कहा कि मौसम खराब होने के चलते इस बार स्केटिंग नहीं हो पा रही है.

वीडियो.

3 जनवरी को लास्ट सेशन किया गया था और (Ice skating in Himachal) अब करीब एक माह बाद स्केटिंग दोबारा से शुरू की जा रही. अभी तक 24 सेशन ही इस बार हो पाए है और यदि मौसम साफ रहता है आने वाले दिनों में स्केटिंग हो पाएगी.

वहीं, क्लब के कोषाध्यक्ष पंकज प्रभाकर ने कहा कि इस बार आइस स्केटिंग रिंक में कोई प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जाएगा. हर साल रिंक में जिमखाना के साथ ही अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही हों, लेकिन इस बार मौसम साथ नहीं दे रहा है जिसके चलते कोई प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा है.

बता दें राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार में आइस स्केटिंग (Ice Skating at Lakkar Bazaar) रिंक सौ साल पुराना रिंक है जहां प्राकृतिक तरीके से बर्फ जमाई जाती है यहां कई बड़ी हस्तिया स्केटिंग का लुत्फ उठा चुके हैं. इस रिंक में स्केटिंग करने के लिए खास के बच्चे पूरा साल इंतजार करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- नैना देवी मंदिर में माता की जयंती प्रकटोत्सव की धूम, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.