ETV Bharat / state

हिमाचल में सोमवार को 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, 635 पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 10:48 PM IST

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के सोमवार रात नौ बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 515 केस सामने आए हैं, साथ ही 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. सोमवार के कोरोना मामलों को मिलाकर हिमाचल में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 40,518 हो गया है. मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 8,289 है, जबकि कोरोना से 635 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Corona tracker himachal pradesh
Corona tracker himachal pradesh

शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर से लगातार बढ़ रहा लगा है. मौजूदा समय में हिमाचल में 8,289 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, सोमवार को प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा रिकार्ड 515 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 40,518 पर पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को 855 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 635 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 31,548 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.

जिलेवार एक्टिव केस

बिलासपुर में 377, चंबा में 232, हमीरपुर में 422, कांगड़ा में 1056, किन्नौर में 168, कुल्लू में 652, लाहौल स्पीति में 348, मंडी में 1555, शिमला में 2158, सिरमौर में 135, सोलन में 914 और ऊना में 272 कोरोना मामले एक्टिव हैं.

सोमवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस

बिलासपुर में 39, चंबा में 12, हमीरपुर में 0, कांगड़ा में 98, किन्नौर में 0, कुल्लू में 34, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 41, शिमला में 183, सिरमौर में 19, सोलन में 63 और ऊना में 26 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 5,29,355 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 4,88,217 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

पढें: कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले

पढें: राणा का सरकार पर तंज, धर्मशाला में जल्द विधानसभा सत्र आयोजित करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.