ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, मंगलवार को 102 मामले किए गए रिपोर्ट

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 10:32 PM IST

मंगलवार को प्रदेश में 102 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,437 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,910 पर पहुंच गया है. कोरोना से अब तक 938 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 53,487 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.

Covid tracker himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना

शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. मंगलवार को प्रदेश में 102 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,437 कोरोना के मामले सक्रिय हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 55,910 पर पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को 307 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. मंगलवार को ही हिमाचल में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

वहीं, कोरोना से अब तक 938 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 53,487 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर730212
चंबा741415
हमीरपुर 1140221
कांगड़ा 3192939
किन्नौर 240103
कुल्लू 450306
लाहौल-स्पीति 190004
मंडी 2331274
शिमला 1791706
सिरमौर 800405
सोलन 17614100
ऊना1010422
कुल मामले1437119307

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,09,088 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 7,53,052 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.