ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में कम हो रहा कोरोना का कहर, इन दो जिलों में नहीं आया कोरोना का कोई मामला

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:35 PM IST

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को प्रदेश में 136 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,182 कोरोना के मामले सक्रिय हैं. हिमाचल में अब तक कुल 8,37,932 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 7,79,389 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कम हो रहा कोरोना का कहर, इन दो जिलों में नहीं आया कोरोना का कोई मामला

शिमला: जनवरी में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से राहत मिली है. शुक्रवार को प्रदेश में 136 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 1,182 कोरोना के मामले सक्रिय हैं.

साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 56,282 पर पहुंच गया है. वहीं, शुक्रवार को 171 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. शुक्रवार को ही हिमाचल में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.

कोरोना से अब तक 943 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 54,109 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 36 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए प्रदेश से बाहर भेजा गया है.

जिलावार एक्टिव केस

जिलाकुल सक्रिय मामलेनए मामलेआज इतने लोग हुए स्वस्थ
बिलासपुर540411
चंबा530605
हमीरपुर 1224704
कांगड़ा 2953168
किन्नौर 170008
कुल्लू 350405
लाहौल-स्पीति 100003
मंडी 2041000
शिमला 1191331
सिरमौर 910209
सोलन 1031121
ऊना790806
कुल मामले1182136171

गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 8,37,932 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें 7,79,389 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.