ETV Bharat / state

MC Shimla Election: कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 5 पूर्व पार्षदों को मिला टिकट, कल जारी होगी पूरी सूची

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 7:43 PM IST

Congress candidates list for MC Shimla Election: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 7 लोगों के नाम हैं. इनमें 5 उम्मीदवार ऐसे हैं जो पूर्व में नगर निगम के पार्षद रह चुके हैं. जबकि एक पूर्व मेयर की बेटी और एक पूर्व पार्षद की पत्नी को भी टिकट दिया गया है. कांग्रेस बाकी बचे 27 वार्डों के लिए भी उम्मीदवारों की लिस्ट एक-दो दिन में जारी कर देगी.

Congress candidates list for MC Shimla Election
Congress candidates list for MC Shimla Election

कांग्रेस ने जारी की 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट.

शिमला: नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों की नाम जारी करने को लेकर कांग्रेस ने बाजी मार दी है. कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी हैं, जिसमें 7 लोगों को टिकट दिया गया है. पहली लिस्ट में जिनके नाम जारी किए गए हैं, उनमें टूटीकंडी वार्ड से ऊमा कौशल, छोटा शिमला से सुरेंद्र चौहान, भट्टाकुफर से नरेंद्र ठाकुर, न्यू शिमला से कुसुम लता ठाकुर, पटयोग से दीपक रोहाल का नाम फाइनल किया गया है. इसके अलावा लोअर बाजार से उमंग बंगा और बेनमोर वार्ड से शीनम कटारिया को पार्षद का टिकट दिया गया है.

पांच उम्मीदवार पहले भी रह चुके हैं पार्षद: कांग्रेस ने जिन को टिकट दिया है उनमें पांच पहले भी पार्षद रह चुके हैं. टूटीकंडी वार्ड से कांग्रेस ने 2 बार पहले पार्षद रह चुकी उमा कौशल को फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है. इसी तरह छोटा शिमला से टिकट पाने वाले सुरेंद्र चौहान और न्यू शिमला से टिकट पाने वाली कुसुम लता ठाकुर पहले दो-दो बार पार्षद रह चुके हैं. भट्टाकुफर से टिकट पाने वाले नरेंद्र ठाकुर भी एक बार पार्षद रह चुके हैं. वहीं, पटयोग से टिकट पाने वाले दीपक रोहाल भी पहले पार्षद रह चुके हैं. जबकि, लोअर बाजार वार्ड से टिकट पाने वालीं उमंग बंगा पूर्व पार्षद इंद्रजीत की पत्नी हैं. इसी तरह बेनमोर वार्ड से टिकट पाने वाली शीनम कटारिया पूर्व मेयर नरेंद्र कटारिया की बेटी हैं.

कल जारी हो सकती है दूसरी लिस्ट: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए बनाई गई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष एवं उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में आज प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. उन्होंने कहा कि पहले चरण में उन वार्डों की सूची जारी की गई हैं, जहां से टिकट के लिए सिंगल आवेदन आए थे. उन्होंने कहा कि बाकी 27 वार्डों के प्रत्याशियों दो से तीन दावेदारों का पैनल तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू से चर्चा के बाद इनके टिकट फाइनल किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कल तक बाकी वार्डों के टिकट तय कर दिए जाएंगे.

'भारी बहुमत से जीतेगी कांग्रेस': हर्षवर्धन चौहान ने दावा किया कि कांग्रेस इन चुनावों को भारी बहुमत से जीतेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नगर निगम के वार्ड बढ़ाकर राजनीतिक फायदा लेने का प्रयास किया था. उन्होने कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले नगर निगम के चुनाव नहीं करवाना चाह रही थी, क्योंकि उसको डर था कि इनमें हार का असर विधानसभा चुनावों पर भी पडे़गा. इसके चलते चुनावों को लटकाने की कोशिश भाजपा ने की, जिसके वजह से चुनाव करवाने में इतनी देरी हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन चुनावों को भारी बहुमत से जीतेगी.

उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस को अभी सता में आए चार माह ही हुए हैं, लेकिन सरकार की अब तक की उपलब्धियों बेहतर रही हैं. सरकार ने अपने वादे पूरे करने की दिशा में काम किया है. राज्य में करीब 1.36 लाख कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल कर दी गई है. महिलाओं के लिए 1500 सम्मान राशि देने की ओर कदम बढ़ाते हुए पहले चरण में 2.31 लाख महिलाओं को पेंशन इसी माह से शुरू हो जाएगी. इसी तरह अनाथों और एकल नारियों के लिए सुखाश्रय योजना शुरू की गई है. इसके विपरीत बीजेपी का पांच साल का कार्यकाल विफलताओं भरा रहा है.

ये भी पढ़ें: MC Shimla Election: नए रोस्टर ने 11 निवर्तमान पार्षदों की हसरतों पर फेरा पानी, नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.