ETV Bharat / state

शिमला नगर निगम चुनाव के प्रचार में जल्द उतरेंगे CM सुक्खू, कांग्रेस अध्यक्ष के साथ करेंगे जनसभाएं: रोहित ठाकुर

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 6:36 PM IST

आज कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक शिमला में हुई है. इस बैठक में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जानकारी दी कि शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह चुनाव प्रचार करने के लिए उतरेंगे.

Congress Election Management Committee meeting in Shimla
कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक.

कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष रोहित ठाकुर प्रेस को संबोधित करते हुए.

शिमला: नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ सरकार भी सक्रिय भूमिका निभा रही है. यही वजह कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ-साथ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी चुनावी प्रचार में जल्द उतरेंगे. सीएम के चुनावी प्रचार के कार्यक्रम को पार्टी फाइनल कर रही है. कांग्रेस चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कमेटी की बैठक के दौरान यह जानकारी दी.

रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में हुई. जिसमें नगर निगम चुनाव के लिए बनाई गई कमेटियों के कार्यों की समीक्षा की गई. रोहित ठाकुर ने पार्टी के सभी नेताओं से फील्ड में जुटने को कहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द ही चुनाव प्रचार में उतरेंगे. उनका कार्यक्रम तय किया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पिछले कल से चुनाव प्रचार में जुट गई है. उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों व मुख्य संसदीय सचिवों सहित सभी विधायकों को चुनाव प्रचार की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं.

रोहित ठाकुर ने शिमला नगर निगम के सभी वार्डों में चुनाव सूचना कक्ष स्थापित करने को कहा, जिससे सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में आपसी तालमेल बना रहे. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में इस पूरे चुनाव का सूचना केंद्र, शिकायत, नियंत्रण, विधि व वॉर रूम पहले ही स्थापित किये जा चुके है. उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत के लिए सीधे कांग्रेस मुख्यालय में किसी भी समय संपर्क किया जा सकता हैं.

सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे जनसभाएं, घर-घर पहुंचेंगे कार्यकर्ता: रोहित ठाकुर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि बैठक में सीएम के चुनावी प्रचार के कार्यक्रम को तय किया गया है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह शहर में जनसभाएं करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेंगे, इसमें पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. उन्होंने दावा किया कि नगर निगम में कांग्रेस जीतेगी.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने पहले उपचुनावों में और फिर विधानसभा के आम चुनावों में भारी बहुमत से जीत हासिल की है और अब नगर निगम शिमला के साथ जीत का हैट्रिक कांग्रेस बनाएगी. उन्होंने कहा कि शिमला में भी 10 सालों के बाद भी मेयर कांग्रेस का बनेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी सरकार के अभी तक के कामकाज को लेकर लोगों के बीच जाएगी. फिर चाहे OPS हो या बागवानों की सेब को वजन के हिसाब से बेचने की बात हो, इन सभी मुद्दों को चुनावों में जनता के बीच ले जाया जाएगा. भाजपा के अध्यक्ष बदले जाने पर रोहित ठाकुर ने कहा है कि वैसे यह भाजपा का आंतरिक मामला है, लेकिन चुनावों के बीच सेनापति को बदलना सही नहीं है. यह दिखाता है कि भाजपा में ठीक नहीं चल रहा.

इस बैठक में रोहित ठाकुर के अतिरिक्त कांग्रेस महासचिव सगंठन रजनीश किमटा, सीपीएम मोहन लाल ब्राक्टा, राम कुमार, विधायक नंद लाल और हरभजन सिंह भज्जी,आदर्श सूद, महेश्वर चौहान, अमित पाल सिंह, यशवंत छाजटा, देवेंद्र बुशेहरी, विनीत गौतम, डॉ राजेश शर्मा, अतुल शर्मा, सोहन लाल, सुशांत कपरेट, चिरंजी लाल, नरेंद्र कटारिया, मनोज कुमार, जैनी प्रेम, संदीप कुमार, प्रदीप वर्मा व तरुण पाठक उपस्थित रहे.

Read Also- सुखविंदर सिंह सरकार ने दो जिलों के DC सहित 11 IAS बदले, 5 को अतिरिक्त कार्यभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.