ETV Bharat / state

PCC चीफ राठौर ने उपाध्यक्षों और महासचिवों को सौंपा दायित्व, इन नेताओं को मिली जिम्मेवारी

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 8:55 PM IST

हिमाचल कांग्रेस ने पार्टी के उपाध्यक्षों और महासचिवों को जिला व जोन के दायित्व सौंप दिए हैं. कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के अनुमोदन के बाद हिमाचल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सभी नेताओं को जिला व जोन के दायित्व सौंपें हैं.

Congress  assigned district and zone responsibilities to  secretaries
PCC चीफ राठौर

शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के अनुमोदन के बाद पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्षों और महासचिवों को जिला व जोन के दायित्व सौंप दिए हैं.

बता दें कि अधिसूचना में चंबा का प्रभार पूर्व सासंद चंद्र कुमार व महासचिव रघुवीर बाली को सौंपा है. जिला कांगड़ा में तीन जोन बनाए गए हैं. इसके तहत पालमपुर जोन जिसमें पालमपुर, सुलह, जयसिंहपुर, नगरोटा, बगवां और बैजनाथ ब्लॉक हैं, उसका प्रभार पूर्व विधायक अनिता वर्मा व अजय सोलंकी को दिया गया है. कांगड़ा जोन में धर्मशाला, कांगड़ा, ज्वालामुखी, जसवा परागपुर और देहरा ब्लॉक का प्रभार पूर्व विधायक राम कुमार व संजय अवस्थी को दिया गया है.

वहीं, नूरपुर जोन में नूरपुर, जवाली और फतहपुर ब्लॉक का प्रभार विधायक राजेंद्र राणा व आश्रय शर्मा को सौंपा गया है. राजेंद्र राणा को राजीव गांधी पंचायती राज सगंठन का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है. लाहुल स्पीति का प्रभार विधायक सुंदर ठाकुर व महेश्वर चौहान को सौंपा गया है. जबकि जिला कुल्लू का प्रभार विधायक रामलाल ठाकुर और विनोद सुल्तानपुरी को सौंपा गया है.


जिला मंडी के जोगिन्द्नगर जोन में जोगिंदर नगर, सरकाघाट, सराज, दरंग व धर्मपुर ब्लॉक का प्रभार पूर्व विधायक हर्ष महाजन और विधायक विक्रमादित्य सिंह को सौंपा गया है. बता दें कि विक्रमादित्य को इसके अतिरिक्त यूथ कांग्रेस की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. मंडी जोन में मंडी, सुंदरनगर, नाचन, बल्ह और करसोग ब्लॉक का प्रभार विधायक विनय कुमार और सुमन वर्मा को सौंपा गया है.


वहीं, हमीरपुर का प्रभार विधायक पवन काजल और विक्रम शर्मा डिक्की को सौंपा गया है.पवन काजल को ओबीसी का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा गया है. ऊना का प्रभार विधायक लखविंदर राणा व आशीष बुटेल को सौंपा गया है. जबकि बिलासपुर का प्रभार विधायक हर्षवर्धन चौहान व इंद्र दत्त लखनपाल को दिया गया है.

बता दें कि इसके अतिरिक्त कांग्रेस नेता लखनपाल प्रदेश कांग्रेस ट्रेनिंग कार्यक्रम को भी देखेंगे. वहीं, सोलन का प्रभार विधायक नंद लाल व केवल सिंह पठानियां को सौंपा गया है. सिरमौर का प्रभार डॉ.कैलाश पराशर व विधायक मोहन लाल ब्राक्टा को सौंपा गया है. जबकि शिमला ग्रामीण जोन में ठियोग, कुसम्पटी, शिमला ग्रामीण व चौपाल ब्लॉक को पूर्व विधायक गंगू राम मुसाफिर व चेतराम ठाकुर को सौंपा गया है.

गौर रहे कि गंगू राम मुसाफिर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासन का भी अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है. रामपुर जोन में रामपुर, रोहड़ू व जुब्बल कोटखाई ब्लॉक को पूर्व विधायक ठाकुर सिंह भरमौरी व विधायक जगत सिंह नेगी को सौंपा गया है. शिमला शहरी क्षेत्र पूर्व विधायक रवि ठाकुर व दवेंद्र जग्गी को सौंपा गया है. किन्नौर का केहर सिंह खाची व चंद्र प्रभा नेगी को सौंपा गया है. कांग्रेस महासचिव संगठन एवं प्रशासन रजनीश किमटा ने बताया है कि कांग्रेस के शेष बचें संग़ठन और विभाग जो किसी को नही सौंपे गए हैं उन सब को प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ही देखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.