ETV Bharat / state

PWD की लापरवाही से सरकारी संसाधनों की बर्बादी, सड़क पर फैली तारकोल से लोगों की बढ़ी परेशानी

author img

By

Published : May 30, 2020, 7:17 PM IST

शिमला जिला के मशोबरा के कनोला-खटनोल मार्ग पर फैली तारकोल से क्षेत्र लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने सरकार से सड़क ठीक करने और तारकोल स्टोरिंग के उचित इंतजाम करने की मांग की है.

Kanola-Khatnol road
कनोला-खटनोल मार्ग पर तारकोल की बर्बादी.

शिमला: जिला के मशोबरा खंड के साथ लगते कनोला-खटनोल मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कनोला-खटनोल मार्ग के किनारे रखा हुआ हजारों लीटर तारकोल पिघल रहा है. विभाग की लापरवाही से एक ओर जहां सरकारी पैसे की बर्बादी हो रही है तो दूसरी तरफ वाहन चालकों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.

मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना है कि सड़क के बिल्कुल पास रखे तारकोल के ड्रमों से पिघला तारकोल टायर पर जम जाता है, जिससे वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है. कुछ ऐसा ही हाल नेरी पुल छैला के बलग में भी है. जहां पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से सड़कों की हालत ठीक करने वाला तारकोल ही सड़क को खस्ताहाल कर रहा है और क्षेत्र के लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है.

इस समस्या के बारे में मूलकोटी पंचायत के पूर्व उपप्रधान शेरसिंह ने भी आपत्ति दर्ज की है. उनका कहना है कि सरकार एक ओर कोरोना काल में पैसे के लिए रो रही है, तो दुसरी ओर ऐसी लापरवाही से आम लोगों की गाढ़ी कमाई बर्बाद हो रही है. क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इस समस्या पर उचित कदम उठाए जाए और सरकारी पैसे की बर्बादी को रोका जाए.

ये भी पढ़ें: एक कोरोना योद्धा ऐसा भी: 62 वर्षीय बुजुर्ग ने दो महीने की पेंशन की कोविड फंड में दान

गौरतलब है कि कनोला-खटनोल सड़क से रोजाना सैकड़ों लोगों की आवाजाही होती है. सड़क पर फैली इस तारकोल से पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. इसी के साथ-साथ वाहन चालकों को भी भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने सरकार से सड़क ठीक करने और तारकोल स्टोरिंग के उचित इंतजाम करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: अजय गुप्ता को मिली सशर्त जमानत, विजिलेंस पेश नहीं कर पाई पुख्ता सबूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.