ETV Bharat / state

NDPS Act SOP: सीएम सुक्खू ने जारी की एनडीपीएस एक्ट की एसओपी, हिमाचल में नशा तस्करों की अब खैर नहीं

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 2:17 PM IST

हिमाचल प्रदेश में नशे के खात्मे और नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज एनडीपीएस एक्ट के लिए एसओपी जारी की है. इस एसओपी में नशा तस्करों के खिलाफ अमल में लाई जाने वाली कार्रवाई की विस्तृत प्रक्रिया बताई गई है. (NDPS Act SOP in Himachal)

CM Sukhvinder Singh Sukhu Released NDPS Act SOP
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एनडीपीएस एक्ट की एसओपी की जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज एनडीपीएस एक्ट के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की है. इस मौके पर सीएम ने कहा कि एसओपी प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध गतिविधियों से निपटने के लिए तैयार की गई है. इस एसओपी के तहत आरोपी को गिरफ्तार करने, गिरफ्तार करने के आदेशों को एग्जीक्यूट करने, गैर-कानूनी तरीके से बनाई गई संपत्तियों को जब्त करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताई गई है.

प्रदेश में नशे का उन्मूलन: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी से समाज के लिए खतरा उत्पन्न होता है, जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है. इस खतरे से निपटना हिमाचल सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रदेश में नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों को रोकने के लिए एक समर्पित विशेष कार्य बल काम कर रहा है. इस मामले में मार्गदर्शन करने के लिए प्रदेश में एक सलाहकार बोर्ड की भी स्थापना की गई है. जिसकी सहायता से प्रदेश में नशे की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी.

ड्रग तस्करी का नेशनल इकोनॉमी पर असर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ड्रग तस्करों की गतिविधियों का राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है. ये अवैध काम बहुत ही ज्यादा संगठित तरीके से किए जाते हैं. जिसके चलते गुप्त रूप से ड्रग तस्करी का पैमाना काफी बड़ा होता है. इसलिए ऐसी गतिविधियों की प्रभावी रोकथाम तथा इसमें संलिप्त लोगों की धरपकड़ बेहद आवश्यक होती है. सीएम ने इस दौरान प्रदेश से नशे के उन्मूलन पर विशेष बल दिया.

ये लोग रहे उपस्थित: एनडीपीएस एक्ट के लिए एसओपी जारी करने के दौरान मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, डीजीपी संजय कुंडू, सचिव गृह डॉ. अभिषेक जैन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतवंत अटवाल और अभिषेक त्रिवेदी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Himachal: प्रदेश में कोरोना काल में दर्ज हुए केस वापस लेगी सरकार, कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.