ETV Bharat / state

दुग्ध उत्पादन में JICA का सहयोग लेगा हिमाचल, CM ने दिल्ली में की जाइका प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 9:06 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने दिल्ली दौरे पर हैं. वीरवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नई दिल्ली में जापान इंटरनेशनल कारर्पोरेशन एजेंसी (जाइका) के साथ एक बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पादन ऐसा क्षेत्र है, जिसमें जाइका अपना सहयोग एवं तकनीक उपलब्ध करवा सकती है. (CM Sukhvinder Singh Sukhu) (CM Sukhu met with JICA representatives)

CM Sukhu met with JICA representatives
CM Sukhu met with JICA representatives

शिमला: हिमाचल दुग्ध उत्पादन में जाइका यानी जापान इंटरनेशनल कारर्पोरेशन एजेंसी का सहयोग लेगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को नई दिल्ली में जापान इंटरनेशनल कारर्पोरेशन एजेंसी (जाइका) के साथ एक बैठक की. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पादन ऐसा क्षेत्र है, जिसमें जाइका अपना सहयोग एवं तकनीक उपलब्ध करवा सकती है. इससे प्रदेश और विशेष तौर पर किसानों की आर्थिकी में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि एजेंसी हिमाचल प्रदेश में दुग्ध उत्पादन के साथ-साथ ग्रीन हाईड्रोजन, टनल और मल निकासी क्षेत्रों के लिए समर्थन और आवश्यक राशि उपलब्ध करवाएगी. इस संबंध में शिमला में भी शीघ्र ही एक विस्तृत बैठक होगी.

मुख्यमंत्री ने जाइका को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा ताकि इस दिशा में कार्य योजना तैयार की जा सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में छोटी सुरंगें संपर्क सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ यात्रा के समय को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने जाइका से प्रदेश में सुरंग निर्माण को भी अपनी परियोजनाओं में शामिल करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सामुदायिक मल निकासी तथा स्वच्छता भी प्रदेश सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है.

सीएम ने दिल्ली में की जाइका प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात
सीएम ने दिल्ली में की जाइका प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल को वर्ष 2025 तक हरित उर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. परिवहन विभाग के वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों में परिवर्तित कर इस दिशा में कार्य आरम्भ कर दिया गया है. प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ग्रीन हाईड्रोजन प्लांट स्थापित करने पर भी सरकार विचार कर रही है. यह महत्वकांक्षी परियोजना हरित ऊर्जा राज्य का लक्ष्य हासिल करने में मील पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से भी विचार-विमर्श किया जा रहा है.

जाइका सरकार की इच्छा के मुताबिक परियोजनाओं पर करेगी काम: जाइका के मुख्य प्रतिनिधि सैतो मीतसूनौरी ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि एजेंसी प्रदेश सरकार की आंकाक्षाओं के अनुरूप परियोजनाओं का कार्य करेगी. बैठक में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर व संजय अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रधान राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, मुख्य मंत्री के ओएसडी केएस बांशटू, आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया, मुख्य परियोजना निदेशक जाइका नागेश गुलेरिया उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: पोस्टिंग वाले स्टेशन पर जमीन और भवन नहीं खरीद पाएंगे अफसर, हिमाचल सरकार ने जारी किए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.