ETV Bharat / state

आज दिल्ली जाएंगे सीएम सुक्खू, हिमाचल निकेतन का शिलान्यास करेंगे, केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 3:04 PM IST

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली जाएंगे. सीएम दिल्ली में हिमाचल निकेतन की आधारशिला रखेंगे. आखिर क्या है ये हिमाचल निकेतन ? इसके बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर (CM Sukhu Delhi Tour) (Himachal Niketan in Delhi) (What is Himachal Niketan)

आज दिल्ली जाएंगे सीएम सुक्खू
आज दिल्ली जाएंगे सीएम सुक्खू

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू आज दिल्ली जाएंगे. आज ऊना में पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर की बेटी के शादी समारोह और एक अन्य कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में सीएम पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात करने के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे.

हिमाचल निकेतन का करेंगे शिलान्यास- दिल्ली दौरे पर बुधवार को सीएम हिमाचल निकेतन का शिलान्यास करेंगे. दिल्ली के द्वारका इलाके में लगभग 18 करोड़ की लागत से हिमाचल निकेतन का निर्माण होगा. दिल्ली में हिमाचल निकेतन बनने से प्रदेश के लोगों को दिल्ली में रात्रि ठहराव में कोई दिक्कत नहीं होगी. दिल्ली के मंडी हाउस में हिमाचल भवन और चाणक्यपुरी में हिमाचल सदन है लेकिन ये नाकाफी है. इसलिये एक और गेस्ट हाउस बनाया जाएगा जहां वाजिब किराए पर हिमाचल के लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी. हिमाचल निकेतन के निर्माण की प्रक्रिया पूर्व की जयराम सरकार के दौरान ही शुरू हो गई थी. जिसके तहत दिल्ली में लीज पर जमीन ली गई है. 2021 में शुरू हुई प्रक्रिया के तहत जमीन लीज पर मिल गई है और अब मुख्यमंत्री इस भवन की आधारशिला रखेंगे.

हिमाचल निकेतन में क्या खास होगा- 18 करोड़ 70 लाख 39 हजार रुपए से बनने वाले हिमाचल निकेतन का निर्माण कार्य 2025 तक पूरा कर दिया जाएगा. इसके पांच मंजिला भवन में पार्किंग की व्यवस्था होगी. जहां 53 कारें और 87 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे. इसके अलावा पूरे भवन में दो वीआईपी व 40 सामान्य कमरों की व्यवस्था रहेगी. इसमें तीन डोरमैट्री के साथ समेत कुल 81 कमरों का इंतजाम किया जा रहा है. इस भवन के निर्माण से सबसे ज्यादा फायदा उन युवाओं को हो सकता है जो प्रतियोगी परीक्षाओं या नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए दिल्ली आते हैं. उन्हें हिमाचल निकेतन में रियायती दरों पर रहने की सुविधा मिल सकेगी.

केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे सीएम- दिल्ली दौरे पर सीएम पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर हिमाचल के मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. मौजूदा समय में ओपीएस लागू करने की प्रक्रिया चल रही है इसके अलावा कांग्रेस की अन्य गारंटियां भी पाइपलाइन में हैं. जिनपर पार्टी के आला नेताओं के साथ मंथन हो सकता है. इसके अलावा हिमाचल में अडानी के दो सीमेंट प्लांट पिछले 8 हफ्तों से बंद पड़े हैं. जिसे लेकर सरकार मध्यस्थता के लिए कदम तो बढ़ा रही है लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकला है. इस मुद्दे पर भी सीएम पार्टी नेताओं से राय ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में विधायकों को नहीं मिली विधायक निधि, विकास कामों पर लगा ब्रेक, यहां अटकी फाइल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.