ETV Bharat / state

CM Sukhu Meeting: सीएम सुक्खू हर सोमवार सभी विभागीय सचिवों के साथ करेंगे मीटिंग, फ्लैगशिप योजनाओं का लेंगे रिपोर्ट कार्ड

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 7:38 PM IST

CM Sukhu Meeting
सीएम सुक्खू की मीटिंग

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अब हर सोमवार सभी विभागों के सचिवों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान सीएम प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकारियों से रिपोर्ट कार्ड लेंगे. पढ़िए पूरी खबर... (CM Sukhu Meeting) ( flagship schemes in Himachal)

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सरकार की प्रमुख योजनाओं, बजट, घोषणाओं और इस बार स्वतंत्रता दिवस पर की गई घोषणाओं की प्रगति को लेकर सभी प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम ने विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की. बैठक सीएम ने कहा कि अब से हर सोमवार वह सभी प्रशासनिक सचिवों के साथ नियमित आधार पर समीक्षा बैठक करेंगे.

सीएम सुक्खू ने सचिवों के साथ की बैठक: मुख्यमंत्री ने सभी प्रशासनिक सचिवों से राज्य सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं और अन्य घोषणाओं को समयबद्ध पूर्ण करने की दिशा में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. ताकि प्रदेशवासी इनका जल्द लाभ मिल सके. उन्होंने सभी विभागों से लंबित फाइलों का शीघ्र निपटारा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लोगों को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन प्रदान करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.

विभागीय कार्य प्रणाली में आयेगा सुधार: सीएम सुक्खू ने कहा सरकारी विभागों में आधुनिक तकनीक का समावेश कर सेवाओं को और अधिक सुलभ किया गया है. इससे विभागीय कार्य प्रणाली में सुधार हुआ है. राज्य सरकार राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल निर्माण, स्वच्छ पेयजल के लिए यूवी तकनीक का उपयोग, पर्यटन को बढ़ावाऔर अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी आरंभ करने सहित अन्य परियोजनाओं को प्राथमिकता प्रदान कर रही है.

टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी: उन्होंने कहा इस दिशा में संबंधित विभाग समयसीमा तय कर कार्य करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि पहले चरण में आईजीएमसी शिमला और चमियाना और टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी सुविधाएं शीघ्र आरंभ जा रही हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग से शीघ्र सभी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए.

36 स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात: सीएम सुक्खू ने कहा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान योजना के तहत ग्रामीण स्तर के 36 स्वास्थ्य संस्थानों में 6-6 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है. शेष स्वास्थ्य संस्थानों में इसी साल दिसंबर महीने तक विशेषज्ञ डॉरक्टरों की नियुक्ति कर दी जाएगी. उन्होंने वन स्वीकृतियों के मामलों के समयबद्ध निपटारे के भी निर्देश दिए, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जा सके.

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास: मुख्यमंत्री ने कहा सरकार राजस्व विभाग, पुलिस सहित अन्य सभी विभागों की कार्यप्रणाली में सुधार की दिशा में आगे बढ़ रही है. ताकि सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के साथ ही लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए कई कदम उठा रही है. ताकि गांवों में रहने वाले लोग आत्मनिर्भर बन सकें.

बैठक में पुनर्वास कार्यों पर विस्तृत चर्चा: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है. ताकि पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके. इसके साथ ही आधारभूत संरचना निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा सड़कों के निर्माण में भी ड्रेनेज एवं क्रॉस ड्रेनेज को अनिवार्य बनाया जाएगा.

बल्क ड्रग और चिकित्सा उपकरण पार्क: मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क और चिकित्सा उपकरण पार्क के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके तहत 3000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा. इस बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा और अन्य प्रशासनिक सचिव भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: नाम लिए बिना अनुराग ठाकुर ने CM सुक्खू पर कसा तंज, कहा: अपनी पार्टी और सांसदों पर प्रहार करना है तो रखें ताकत, हमें किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.