ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा: CM

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 10:18 PM IST

सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्वारंटीन केंद्रों में रखे गए लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए. इन केंद्रों में सामाजिक दूरी बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही सीएम ने संकट की इस घड़ी में पूर्ण समर्पण के साथ बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए डॉक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ और स्वच्छता कर्मियों की सराहना की

CM Jairam thakur statement on corona virus
अधिकारियों के साथ सीएम जयराम की बैठक

शिमला: बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन पर रखा जाएगा. इन लोगों को क्वारंटीन अवधि में बेहतर सुविधा देने के लिए सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कुछ होटलों, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए. बाहरी राज्यों से प्रदेश आ रहे लोगों को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा

सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्वारंटीन केंद्रों में रखे गए लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए. इन केंद्रों में सामाजिक दूरी बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही सीएम ने संकट की इस घड़ी में पूर्ण समर्पण के साथ बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए डॉक्टरों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ और स्वच्छता कर्मियों की सराहना की.

सीएम ने कहा कि हमें इन लोगों का मनोबल बनाए रखने में सहयोग देने की आवश्यकता है, ताकि वे पूरी निष्ठा और समर्पण से अपना कार्य कर सकें. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के बाहर और राज्य में यात्रा करने वाले लोगों की पहचान के लिए पंचायती राज संस्थानों और स्थानीय शहरी निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की सहायता ली जाए. इससे राज्य सरकार को ऐसे लोगों की पहचान करने और उन्हें घर अथवा संस्थागत क्वारंटीन में रखने में सहायता मिलेगी.

वीडियो

जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का कोई व्यक्ति अगर बाहरी राज्यों से यहां आया है तो उसकी पहचान कर 14 दिनों के लिए निगरानी और क्वारंटीन में रखा जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थिति की निगरानी के लिए राज्य और जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. इस वायरस के बारे में लोगों को विभिन्न माध्यमों से शिक्षित और जागरूक किया जा रहा है. इस कार्य में पंचायती राज संस्थानों व स्थानीय निकायों के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है.

वहीं, मुख्य सचिव अनिल खाची ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि प्रशासन कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न हुई स्थिति में लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा. पुलिस महानिदेशक एस.आर. मरडी ने कहा कि पुलिस को सक्षम प्राधिकरण द्वारा लोगों को जारी किए गए मान्य पास का सम्मान करना चाहिए और बिना कारण उन्हें परेशान न किया जाए.

ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-पीने का इंतजाम करेगी सरकार, प्रदेश के लोगों की सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.