ETV Bharat / state

हिमाचल-चीन बॉर्डर का जायजा लेकर लौटे सीएम जयराम ठाकुर केंद्र सरकार को देंगे रिपोर्ट

author img

By

Published : May 30, 2021, 10:09 PM IST

चीन सीमा का जायजा लेकर लौटे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सेना (आईटीबीपी) को बुनियादी सुविधाएं प्रदान के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लाहौल के समदो में अप्रैल महीने में दो बार चीनी हेलीकॉटरों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी.

CM Jairam Thakur news, सीएम जयराम ठाकुर न्यूज
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला: चीन सीमा का जायजा लेकर लौटे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सेना (आईटीबीपी) को बुनियादी सुविधाएं प्रदान के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चीन ने सीमा के समीप जो निर्माण चला रखा है उसको मैंने देखा. इसके अलावा चीन द्वारा जो सड़क निर्माण का कार्य चला है उसको भी देखा. सीमा पर जाने के बाद जो भी जानकारी मिली है उसको केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

घुसपैठ रोकने के लिए प्रदेश की चीन से लगते बॉर्डर की फैंसिंग की जा सकती है. इसमें फ्लड लाइट लगाई जाएंगी, ताकि उस पार से अवैध तरीके से घुसने वालों को पकड़ा जा सके. अभी यह बॉर्डर पूरी तरह से खुला है. किन्नौर की चीन से करीब 120 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है. लाहौल की सीमा जोड़ दी जाए तो यह दोगुना हो जाती है.

वीडियो.

दो बार चीनी हेलीकॉटरों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लाहौल के समदो में अप्रैल महीने में दो बार चीनी हेलीकॉटरों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी. अग्रिम चौकियों में सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) तैनात है और इन चौकियों को और मजबूती प्रदान करने का आग्रह किया गया है. सर्दी में भारी बर्फबारी के कारण कई चौकियां पीछे खिसकानी पड़ती हैं. इनमें ऐसी व्यवस्थाएं की जाएं, जिससे ये बारह मास खुली रह सकें. इससे पहले भी पिछले साल दो जिलों लाहौल और किन्नौर के एसपी ने हाल ही में खुद भी एलएसी से लगते करीब 50 गांवों का दौरा किया था.

पड़ोसी देश से सतर्क रहने की भी सलाह

इस दौरान उन्होंने लोगों के मनोबल को बढ़ाया और उनमें सुरक्षित होने की भावना जगाई. उन्होंने उन्हें पड़ोसी देश से सतर्क रहने की भी सलाह दी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वो बताएं चीन ने सीमा के किस क्षेत्र में निर्माण किया है.

संवेदनशील विषय को गैर जिम्मेदाराना तरीके से उठाना ठीक नहीं

कांग्रेस नेताओं को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर इस प्रकार के बेबुनियाद आरोप नहीं लगाने चाहिए. बॉर्डर के मुद्दों को लेकर इस प्रकार राजनीति करना ठीक नहीं. इतने संवेदनशील विषय को गैर जिम्मेदाराना तरीके से उठाना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल कोविड अपडेट: रविवार को 861 नए मामले आए सामने, 41 लोगों की हुई कोरोना से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.