ETV Bharat / state

CM जयराम ने कांगड़ा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण, बोले- प्रभावितों को मिलेगी हर संभव मदद

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 8:10 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 10:53 PM IST

सीएम जयराम ठाकुर ने जिला कांगड़ा में बीते दिन आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान जिला प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा के बोह क्षेत्र में विगत दिन आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित स्थल का भी दौरा किया और वे बोह क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित परिवारों से भी मिले. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए. इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और उनका पुनर्वास सुनिश्चित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिये जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान इस आपदा में क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें भी सरकार मकान बनाने के लिए हर संभव सहयोग देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई है और लापता लोगों को ढूंढने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

जयराम ठाकुर ने सिरमौर जिले के उपायुक्त राम कुमार गौतम से भी दूरभाष पर बातचीत की और शाम के समय पांवटा उपमंडल में बांगरन गांव के डोरियोंवाला के पास टापू में गत दिन गिरी नदी में फंसे लोगों को एनडीआरएफ और जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षित निकालने के के बारे में भी जानकारी ली.

वीडियो देखें.

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, सांसद किशन कपूर, विधायक विशाल नेहरिया, वूल फेडरेशन के उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, उपायुक्त निपुण जिंदल और पुलिस अधीक्षक विमुक्तरंजन उपस्थित थे.

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें- प्रदेश में भारी बारिश के चलते 2 लोगों की मौत, 10 लापता: जयराम ठाकुर

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में आफत बनकर बरसी बारिश! कई घरों को पहुंचा नुकसान, सरकार से राहत की मांग

Last Updated : Jul 13, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.