ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले जयराम ठाकुर, गेहूं खरीद केंद्र खोलने पर जताया आभार

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 9:51 PM IST

CM Jairam meets Union Minister Piyush Goyal
पीयूष गोयल से मिले जयराम ठाकुर

सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात (CM Jairam meets Union Minister Piyush Goyal) होगी. वहीं, इस दौरान केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीद केंद्र खोलने (Wheat procurement center in Himachal) के लिए सहायता प्रदान करने पर उनका आभार जताया.

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मिले. केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीद केंद्र खोलने के लिए सहायता प्रदान करने पर उनका आभार जताया. सीएम ने कहा कि इन 11 खरीद केन्द्रों (Wheat procurement center in Himachal) के माध्यम से गेहूं खरीदा जाएगा.

उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से ऊना में विद्युत वाहन विनिर्माण पार्क के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया. सीएम ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने उन्हें अवगत करवाया कि राज्य सरकार ने कुल्लू के लिए स्वीकृत बुनकर केंद्र को कार्यशील बनाने के लिए तेजी से कार्य किया है. उन्होंने इसके लिए विशेषज्ञ सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया.

इस दौरान सीएम जयराम ने अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक गलियारे (Amritsar-Kolkata Industrial Corridor) में बद्दी नोड स्थापित करने का आग्रह करते हुए कहा कि इसके लिए मंत्रालय की सहायता महत्वपूर्ण होगी. केन्द्रीय मंत्री ने मंत्रालय के अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने और इस मामले में तीव्र कार्यवाही करने को कहा. मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने चर्चा के दौरान कुछ सुझाव भी दिए. इस दौरान राज्य के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, भाजपा मुखिया सुरेश कश्यप, विधायक रीना कश्यप और हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: हिमाचल में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर CM जयराम ठाकुर ने बड़ी बात कह दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.