ETV Bharat / state

हिमाचल में क्लस्टर स्कूल बनाने की प्रक्रिया शुरू, शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 8:17 AM IST

प्रदेश में क्लस्टर स्कूल बनाने को लेकर कितना काम हो चुका है, इसे लेकर शिक्षा विभाग ने भी रिपोर्ट जिला उप निदेशकों से मांगी है. सरकार की ओर से जिला भर में यह क्लस्टर स्कूल बनाए जा रहे हैं. क्लस्टर स्कूल बनाने का उद्देश्य है कि 6 से 7 स्कूलों की प्रशासनिक व्यवस्था एक ही क्लस्टर स्कूल से चल सकें. एक जिला में 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों का एक क्लस्टर बनाया जाएगा.

शिक्षा विभाग हिमाचल
शिक्षा विभाग हिमाचल

शिमला: प्रदेश में जल्द ही क्लस्टर स्कूल बनाने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. कितना काम इन क्लस्टर स्कूल बनाने को लेकर हो चुका है, इसे लेकर शिक्षा विभाग ने भी रिपोर्ट जिला उप निदेशकों से मांगी है. जिला स्तर पर स्कूल बनाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. ऐसे में शिक्षा निदेशालय की ओर से अब यह रिपोर्ट मांगी गई है कि कितनी बैठकें टास्क फोर्स की हो चुकी हैं और क्लस्टर स्कूल बनाने को लेकर क्या कुछ सुझाव उनकी तरफ से आए हैं. सरकार की ओर से जिला भर में यह कलस्टर स्कूल बनाए जा रहे हैं. क्लस्टर स्कूल बनाने का उद्देश्य है कि 6 से 7 स्कूलों की प्रशासनिक व्यवस्था एक ही क्लस्टर स्कूल से चल सकें. एक जिला में 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों का एक क्लस्टर बनाया जाएगा.

क्लस्टर स्कूल से बच्चों की पढ़ाई को नहीं होगा नुकसान

एक क्लस्टर में 6 से 7 स्कूलों को शामिल किया जाएगा जिनकी प्रशासनिक व्यवस्था क्लस्टर स्कूल के प्रधानाचार्य के पास होगी. क्लस्टर स्कूल का प्रधानाचार्य सभी स्कूलों में प्रशासनिक व्यवस्था को देखेगा. इसके साथ ही अगर क्लस्टर में शामिल किसी स्कूल में शिक्षक लंबी छुट्टी पर जाता है या किसी विषय का शिक्षक सेवानिवृत्त हो गया है तो क्लस्टर स्कूल का प्रधानाचार्य ही वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करेगा. ऐसे में क्लस्टर स्कूल बनने से एक लाभ दूसरे स्कूलों को मिलेगा कि अगर वहां किसी विषय का शिक्षक नहीं है तो दूसरे स्कूलों के शिक्षकों को अस्थाई तौर पर उस स्कूल का कार्यभार सौंपा जाएगा. इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी और किसी तरह का कोई नुकसान उनकी पढ़ाई को नहीं पहुंचेगा. यही वजह है कि अब सरकार भी क्लस्टर स्कूलों के निर्माण को लेकर गंभीर हो गई है और जल्द से जल्द इन कार्य को पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के आधार पर अब शिक्षा विभाग की ओर से भी जिला उप निदेशकों से किस जिला में कितने स्कूलों को क्लस्टर स्कूल बनाया जा सकता है. इसकी रिपोर्ट मांगने के साथ ही ऐसे स्कूलों के नाम बताने, इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति, स्टाफ की स्थिति का पूरा ब्यौरा देने की आदेश जारी किए है. 1 सप्ताह के भीतर टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को यह रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेजनी होगी.

विभाग ने जिला उपनिदेशकों से मांगी रिपोर्ट

शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जिला उपनिदेशकों से प्रदेश में किन स्कूलों को क्लस्टर स्कूल का दर्जा दिया जा सकता है, इसे लेकर रिपोर्ट मांगी गई है. बता दें कि जिन स्कूलों को क्लस्टर स्कूल बनाया जाएगा. वहां विद्यार्थियों को हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. स्मार्ट क्लासरूम बनाने के साथ ही कैंपस में जिम का निर्माण किया जाएगा. तो वहीं स्कूलों में बेहतर शौचालय, फर्नीचर,पानी और पुस्तकालय के साथ ही बिजली और पंखों की व्यवस्था करने के साथ ही खेलकूद के लिए मूलभूत सुविधाएं भी छात्रों को मुहैया करवाई जाएगी.

पढ़ें: सिराज: CM जयराम ने किया सिविल कोर्ट थुनाग का उद्घाटन, बार एसोसिएशन के लिए की 5 लाख की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.