ETV Bharat / state

शिमला का मौसम हुआ सुहावना, दिलकश नजारों का मजा लेने पहुंच रहे पर्यटक

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 3:05 PM IST

Pleasant Weather In Shimla
Pleasant Weather In Shimla

शिमला का मौसम सुहावना हो गया है. यहां की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि पूरे प्रदेश में 6 दिसंबर तक मौसम ड्राई रहेगा. हालांकि कुछ जगहों पर धुंध और माइनस में तापमान भी देखने को मिल रहा है. पढ़ें.( Tourists In Himachal Pradesh) (himachal tourism news)

शिमला: इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों की रानी शिमला का दीदार करने पहुंच रहे हैं. फिलहाल यहां का सुहावना मौसम लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींच रहा है. प्रदूषण रहित वातावरण में पर्यटक जमकर मस्ती कर रहे हैं. मौसम विभाग ने भी जानकारी दी है कि अभी कुछ दिनों तक पूरे हिमाचल का मौसम सुहाना और ड्राई होगा. (Pleasant Weather In Shimla) (Clear Sky In Shimla)

दिलकश और सुहावना हुआ शिमला का मौसम: पंजाब के रहने वाले एक पर्यटक गुरुबख्श सिंह लंबे समय से मेलबर्ज में रह रहे हैं और वहीं काम करते हैं, लेकिन हर साल इंडिया आते हैं. इस दौरान गुरुबख्श शिमला आना कभी नहीं भूलते हैं. उन्होंने कहा कि मैं हर साल इंडिया आता हूं और शिमला जरूर आता हूं. इस समय मौसम काफी अच्छा होता है. ना गर्मी होती है और ना ठंड होती है. मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगता है. यहां कुदरत का बहुत खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. साथ ही मैं लोगों से अपील करूंगा कि शिमला को साफ रखें. मेलबर्न का मौसम और शिमला का मौसम एक जैसा है. प्रदूषण बिल्कुल नहीं है. (Shimla Weather Update)

शिमला का मौसम हुआ सुहाना

उमड़ी पर्यटकों की भीड़: वहीं उत्तर प्रदेश से आई पर्यटक मनीषा भी हिमाचल में अपने छोटे बच्चे के साथ आई हैं. उन्होंने कहा कि यहां प्रदूषण नहीं है. यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं. ट्रैफिक नहीं है. हमेशा यहां टूरिस्ट रहते हैं. हम यहां आते रहते हैं काफी अच्छा लगता है. दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में भी ऐसा ही प्रदूषणमुक्त वातावरण होना चाहिए.

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी: वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे प्रदेश का मौसम काफी अच्छा रहेगा. आईएमडी हिमाचल के सीनियर साइंटिस्ट ने कहा कि प्रदेश में डे टेम्परेचर 2 से तीन डिग्री सामान्य से अधिक चल रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य चल रहे हैं. ऊना में पिछले 24 घंटे का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. लाहौल स्पीति में न्यूनतम तापमान माइनस 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. पांच छह दिनों तक प्रदेश का मौसम ड्राई रहने की संभावना है. बिलासपुर, सुंदरनगर और मंडी में अगले तीन दिनों तक सुबह धुंध देखने को मिलेंगे. विजिबिलिटी कम रहेगी. तापमान सामान्य रहेंगे. कोई बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. शिमला में रात का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं मनाली में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

पढ़ें- नए साल और क्रिसमस पर पर्यटकों को लुभाने की तैयारी, जारी होंगे विशेष पैकज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.