ETV Bharat / state

BRO से रोहतांग सुरंग के अल्पावधि उपयोग का आग्रह, मतदान कर्मियों को पोंलिग बूथ तक पहुंचने में होगी आसानी

author img

By

Published : Apr 2, 2019, 11:33 PM IST

बीआरओ मनाली-लेह राजमार्ग पर बर्फ साफ करने का अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहा है और यह आश्वासन दिया है कि अप्रैल मध्य तक 13050 ऊंचे रोहतांग पास को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

देवेश कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (फाइल फोटो)

शिमलाः मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने श्रमशक्ति और उपकरण पहुंचाने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) से 8.8 किलोमीटर लंबी रोहतांग सुरंग के अल्पावधि उपयोग की अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है. ये आग्रह लोकसभा चुनाव के मध्यनजर किया गया है.

वहीं, बीआरओ मनाली-लेह राजमार्ग पर बर्फ साफ करने का अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहा है और यह आश्वासन दिया है कि अप्रैल मध्य तक 13050 ऊंचे रोहतांग पास को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. बता दें कि इस सुरंग के अल्पावधि प्रयोग से विशेष रूप से मतदान कर्मियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी. सीमा सड़क संगठन और लोक निर्माण विभाग को एक आपसी समन्वय से काम करने को कहा गया है. उधर, मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने मंगलवार को आयोजित एक बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में ग्रामीण सड़कों और पोलिंग बूथ को जोड़ने वाले रास्तों के रखरखाव के निर्देश दिए गए. उन्होंने भू-स्खलन की संभावना को देखते हुए सड़कों को बहाल करने के लिए श्रमशक्ति और मशीनरी तैयार रखने के निर्देश भी दिए.

DEVESH KUMAR
देवेश कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (फाइल फोटो)

बैठक के दौरान निर्वाचन अधिकारियों की सुरक्षा के लिए एयर एम्बूलेंस का प्रावधान करने पर चर्चा हुई ताकि किसी आपात स्थिति में उन्हें बाहर निकालकर तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके. सामान्य प्रशासनिक विभाग को ऐसी स्थिति में चिकित्सा सुविधा और बचाव दल से युक्त हैलीकॉप्टर उपलब्ध करवाने का कार्य सौंपा गया है.

इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब, नगदी, अवैध हथियार और नशीले पदार्थां पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिए हैं. पुलिस विभाग को संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि सीमावर्ती राज्यों के आबकारी आयुक्तों को आपसी समन्वय रखने पर बल दिया गया.

शिक्षा विभाग को चुनाव के दौरान अतिरिक्त श्रमशक्ति उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि अधिकांश मतदान केन्द्र शिक्षण संस्थानों में स्थापित होंगे. अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल खाची, राम सुभग सिंह, निशा सिंह, संजय गुप्ता और आरडी धीमान, पुलिस महा निदेशक एसआर मरड़ी, प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना, जेसी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

Intro:Body:

Dry news rohtang tunnel


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.