ETV Bharat / state

हिमाचल के 9 लाख से अधिक किसानों को सम्मान निधि का लाभ, मिली 1355 करोड़ की सहायता

author img

By

Published : May 14, 2021, 4:40 PM IST

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को राशि जारी की. हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी का 8वीं किस्त जारी करने के लिए आभार जताया. इस योजना में अब तक 9 लाख 26 हजार 963 पात्र किसानों को मदद मिली है. इन किसानों को अब तक 1355.80 करोड़ की सहायता मिल चुकी है.

pm kisan samman nidhi yojana meeting
पीएम किसान सम्मान निधि योजना मीटिंग.

शिमला: किसान सम्मान निधि योजना हिमाचल के छोटे और सीमांत किसानों के लिए बड़ा सहारा साबित हुई है. इस योजना में अब तक 9 लाख 26 हजार 963 पात्र किसानों को मदद मिली है. इन किसानों को अब तक 1355.80 करोड़ की सहायता मिल चुकी है. हिमाचल के किसानों को भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त जारी हो गई है.

सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सम्मान राशि जारी की. हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8वीं किस्त जारी करने के लिए आभार जताया. मुख्यमंत्री शिमला से वर्चुअल माध्यम के जरिये सम्मान राशि जारी करने से संबंधित कार्यक्रम में जुड़े. प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ लाभार्थियों से भी बात की. आयोजन के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार के अफसरों के साथ प्रदेश में इस योजना की समीक्षा की.

24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी योजना

योजना 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरम्भ की गई थी, जिसके तहत आय सहयोग के तौर पर छोटे तथा सीमांत किसानों को 6000 रुपये प्रतिवर्ष की राशि 2000 रुपये की तीन बराबर किश्तों में दी जा रही है.

हिमाचल में 9.97 लाख किसान परिवार

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कृषि क्षेत्र, कुल राज्य सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 13.62 प्रतिशत का योगदान देता है. उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 9.97 लाख किसान परिवार हैं, जिनमें से लगभग 89 प्रतिशत छोटे और सीमांत किसान हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 9,26,963 पात्र किसानों को 1355.80 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें: निर्वासित तिब्बत सरकार के नए राष्ट्रपति बने पेंपा सेरिंग

प्रदेश में किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत वर्ष 2021-22 के लिए 642.47 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसान समुदाय को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री नूतन पाॅलीहाउस परियोजना, कृषि से सम्पन्नता योजना, कृषि कोष, प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना, जायका चरण-2, जल से कृषि को बल योजना जैसी अनेक योजनाएं आरम्भ की हैं.

ये भी पढ़ें: मानवता शर्मसार! मां के शव को कंधे पर उठाकर अकेला श्मशानघाट पहुंचा बेटा, विक्रमादित्य ने बताया शर्मनाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.