ETV Bharat / state

केंद्र से ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए हिमाचल को मिला पांच करोड़

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 11:07 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 6:23 AM IST

केंद्रीय उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग ने धर्मशाला में होने वाली हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए पांच करोड़ रुपये की बजटीय सहायता स्वीकृत की है.

केंद्र ने ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए हिमाचल को जारी किए पांच करोड़

शिमला: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग ने 7 से 8 नवंबर तक धर्मशाला में होने वाली हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए पांच करोड़ रुपये की बजटीय सहायता स्वीकृत की है.

मुख्य सचिव को भेजे पत्र में सीडीपीआईआईडी के निदेशक ने बताया कि इस राशि को संकल्पना खाका बनाने और संपूर्ण आयोजन की योजनाएं, अधोसंरचना का सृजन, क्षेत्रीय स्तर पर उद्घाटन, समापन और तकनीकी सत्रों के आयोजन सहित बुनियादी ढांचे का निर्माण और एक हजार प्रतिनिधियों के आवास, परिवहन और प्रचार साहित्य जैसे पांच घटकों के लिए स्वीकृत किया गया है.

ये भी पढ़ें: टीचर फेस्ट के समापन पर मंत्री गोविंद सिंह ने शिक्षकों को किया सम्मानित, बोले- राष्ट्र को दिशा प्रदान करते हैं अध्यापक

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से इस विषय को उठाया था, जिसके परिणामस्वरूप केंद्रीय मंत्रालय ने राज्य में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए पांच करोड़ रुपये जारी करने की स्वीकृति दी है.

Intro:केन्द्र ने ग्लोबल इन्वेस्टर्ज़ मीट के लिए 5 करोड़ रुपये जारी किए

केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आतंरिक व्यापार विभाग (सीडीपीआईआईटी) ने 7-8 नवम्बर, 2019 को धर्मशाला में आयोजित होने वाली हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्ज़ मीट के लिए 5 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता स्वीकृत की है।Body:मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में, सीडीपीआईआईडी के निदेशक ने बताया कि इस राशि को संकल्पना खाका बनाने हेतु और सम्पूर्ण आयोजन की योजना, अधोसंरचना का सृजन, क्षेत्रीय स्तर पर उद्घाटन, समापन तथा तकनीकी सत्रों के आयोजन सहित बुनियादी ढांचे का निर्माण और 1000 प्रतिनिधियों के आवास, परिवहन और प्रचार-साहित्य जैसे पांच घटकों के लिए स्वीकृत किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से इस विषय को उठाया था, जिसके परिणामस्वरूप केन्द्रीय मंत्रालय ने राज्य में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्ज़ मीट के लिए पांच करोड़ रुपये जारी करने की स्वीकृति दी है।Conclusion:
Last Updated : Sep 7, 2019, 6:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.