ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह हंसराज कॉलेज के कार्यक्रम में हुए शामिल, कहा- इस संस्थान के साथ रहा है गहरा जुड़ाव

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 5:58 PM IST

विक्रमादित्य सिंह हंसराज कॉलेज के कार्यक्रम में हुए शामिल
विक्रमादित्य सिंह हंसराज कॉलेज के कार्यक्रम में हुए शामिल

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज के 75वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान विक्रमादित्य ने बताया कि उन्होंने इसी संस्थान से स्नातक स्तर की शिक्षा ग्रहण की है. पढ़ें पूरी खबर... (Vikramaditya Singh in Delhi Hansraj College)

शिमला: आज दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज का 75वां स्थापना दिवस है. ऐसे में कॉलेज में प्राक्तन छात्र व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया. जिसमें हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस पंचम व्याख्यान का विषय ‘भारतीय राजनीति में युवाओं का वर्तमान एवं भविष्य’ रखा गया था.

विक्रमादित्य सिंह दिल्ली में हंसराज कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल हुए
विक्रमादित्य सिंह दिल्ली में हंसराज कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल हुए.

इस अवसर पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस संस्थान के साथ उनका गहरा जुड़ाव रहा है. उन्होंने कहा कि स्नातक स्तर की शिक्षा उन्होंने इसी संस्थान से ग्रहण की है. उन्होंने कहा कि युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनका बहुमूल्य सहयोग लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए कई नवीन कदम उठा रही है.

विक्रमादित्य सिंह ने हंसराज कॉलेज से की है स्नातक स्तर की शिक्षा ग्रहण.
विक्रमादित्य सिंह ने हंसराज कॉलेज से की है स्नातक स्तर की शिक्षा ग्रहण.

शिक्षा के साथ-साथ उन्हें खेलों के क्षेत्र में भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. व्याख्यान श्रृंखला के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हंसराज कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर रमा ने की. दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स की सहायक प्रोफेसर डॉ. दीप्ती तनेजा और प्राक्तन छात्र संघ के उपाध्यक्ष डॉ. नितिन मलिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. व्याख्यान श्रृंखला का संयोजन डॉ. चेतना जैन और डॉ. शैलू सिंह और प्राक्तन छात्र संघ की ओर से डॉ. प्रभांशु ओझा और महेंद्र गोयल ने किया.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से की मुलाकात, हिमाचल को स्वदेश दर्शन योजना में शामिल करने का किया आग्रह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.