ETV Bharat / state

बुरांश के फूलों से महक रही हिमाचल की वादियां, जानें इस पहाड़ी फूल के क्या हैं फायदे

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 1:42 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जंगलो में खूबसूरती इन दिनों बुरांश के फूलों के खिलने से और भी ज्यादा बढ़ गई है. बुरांश का फूल सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है. बुरांश के जूस से न केवल शारीरिक थकान दूर होती है बल्कि शरीर के कई रोगों से ये फूल निजात दिलवाता है. क्या है बुरांश के फूल के फायदे जानें...

बुरांश के फूल के फायदे
बुरांश के फूल के फायदे

बुरांश के फूलों से महक रही हिमाचल की वादियां

शिमला/रामपुर: हिमाचल प्रदेश का राज्य फूल बुरांश इन दिनों प्रदेश के जंगलों की सुंदरता को चार चांद लगा रहा है. प्रदेश के ऊपरी इलाकों में पाए जाने वाले बुरांश के पेड़ों में फूल खिले हैं. ये फूल मार्च से मई यानी तीन महीने तक खिलते हैं, हालांकि बुरांश के पेड़ सदाबहार होते हैं, लेकिन पेड़ में फूल सिर्फ तीन महीने तक ही खिलते हैं. ये फूल न केवल जंगलों की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि बुरांश का फूल सेहत के लिए भी बहुत ज्यादा लाभदायक है.

बुरांश के फूल में कई औषधीय गुण मौजूद
बुरांश के फूल में कई औषधीय गुण मौजूद

बुरांश के फूल से बना जूस स्वाद और फायदेमंद: बुरांश के फूलों से तैयार जूस सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. बुरांश का फूल औषधीय गुणों से भरपूर है. बुरांश के फूल की तासीर ठंडी होती है. ऐसे में बुरांश के फूलों से तैयार जूस सेहत के लिए काफी लाभदायक है. इसके अलावा बुरांश के फूल से जूस ही नहीं बल्कि जैम और चटनी भी बेहद स्वाद और गुणकारी होती है.

बुरांश के फूल में कई औषधीय गुण मौजूद: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बुरांश के पेड़ या फूल को कई नामों से जाना जाता है. जैसे- बुरांस, ब्रास, बराह के फूल के नाम से जाना जाता है. लाल रंग वाले बुरांश के फूलों का औषधीय महत्व अधिक होता है. कई शोधों के अनुसार बुरांश का फूल एंटी डायबिटिक, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. जो कि सेहत के लिए बहुत लाभप्रद है. अगर किसी को बवासीर की समस्या, लीवर में तकलीफ, किडनी रोग, खूनी दस्त या बुखार हो तो बुरांश का सेवन करना चाहिए. इसके अलावा सिर दर्द, कमजोरी का एहसास होने पर, खांसी, पेट में जलन, जोड़ों की दर्द से राहत पाने के लिए भी बुरांश का जूस पी सकते हैं. वहीं, अब तो प्रदेश में बुरांश से न केवल जूस बनाया जा रहा है बल्कि इससे कई अन्य तरह के उत्पाद जैसे-साबून, शैंपू, फेस वाॉश इत्यादि उत्पाद भी बनाए जा रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश का राज्य फूल बुरांश
हिमाचल प्रदेश का राज्य फूल बुरांश

क्या कहते हैं स्थानीय लोग: प्रदेश के लोगों का कहना है कि बुरांश के पेड़ों में जब फूल खिलते हैं तो प्रकृति का सौंदर्य देखकर बहुत सुखद अनुभूति होती है. वहीं, बुरांश के फूलों से बना जूस ऑर्गेनिक होता है. जब खेतों से थक कर घर पहुंचते हैं तो बुरांश का जूस पीकर राहत मिलती है और थकान दूर हो जाती है. इसके अलावा कई रोगों और विकारों के लिए बुरांश का फूल उपयोगी और लाभदायक है.

ये भी पढ़ें: सब्जी मंडी सोलन में ऊना के आलू की दस्तक, मशरूम के दामों में गिरावट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.