ETV Bharat / state

बीजेपी विधानसभा चुनावों की लेकर जल्द करेगी समीक्षा बैठक, सभी प्रत्याशियों लेगी फीडबैक

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 7:40 PM IST

bjp review meeting in himachal
बीजेपी समीक्षा बैठक

हिमाचल प्रदेश में 8 दिसंबर को मतणना होनी है. 12 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियां चुनावों में अपने प्रदर्शन का आंकलन करने में जुटी हैं, ताकि सरकार बनाने की संभावनाओं को देखा जा सके. हिमाचल में बीजेपी जल्द ही विधानसभा चुनावों की लेकर समीक्षा बैठक करेगी. (bjp review meeting in himachal)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 14वीं विधासभा के लिए 12 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियां चुनावों में अपने प्रदर्शन का आंकलन करने में जुटी हैं, ताकि सरकार बनाने की संभावनाओं को देखा जा सके. एक ओर जहां कांग्रेस प्रदेश में अपने प्रत्याशियों का प्रदर्शन को लेकर रिपोर्ट तैयार रही है, तो वहीं भाजपा भी चुनावों में अपने प्रदर्शन को लेकर आंकलन कर रही है. भाजपा अपनी चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक कर चुकी है और वह चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक करने जा रही है. (himachal pradesh assembly election 2022) (bjp Election Management Committee meeting)

भाजपा अभी तक पार्टी बूथ स्तर से फीडबैक लेकर पार्टी प्रत्याशियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही है. मंडल स्तर पर भी बैठकें की जा रही है, जिसमें फील्ड में कार्यरत पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी प्रदर्शन को लेकर मंथन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब भाजपा प्रदेश में विधान सभा चुनावों को लेकर एक समीक्षा बैठक करेगी. इस बैठक में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की समीक्षा की जाएगी. इसमें लड़ने वाले प्रत्याशियों से भी फीड बैक लिया जाएगा. माना जा रहा है कि इसके बाद पार्टी यह देखेगी कि वह अपने स्तर पर सरकार बनाने की स्थिति में है या नहीं. यही नहीं पार्टी प्रदेश में बागियों पर भी नजर रखे हुए हैं.

परवाणु में हो चुकी है पार्टी के चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक: भाजपा ने हाल ही में परवाणु में भी अपनी चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक की थी. इसमें भी चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर मंथन किया गया. अब पार्टी समीक्षा बैठक करेगी. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि चुनावों को लेकर जल्दी ही एक समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें पार्टी प्रत्याशियों से चुनाव को लेकर फीडबैक लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Jawalamukhi Assembly Seat: बीजेपी के प्रत्याशी बदलने का फैसला लाएगा रंग या कांग्रेस फहराएगी परचम?

सुरेश कश्यप ने कहा कि कुछ दिन पूर्व भाजपा की विधानसभा चुनावों के लिए गठित विभिन्न समितियों की बैठक परवाणू में हुई थी, जिसमें समितियों द्वारा किए गए चुनावी कार्यों के लिए उनका आभार प्रकट किया गया था और उनसे सुझाव आमंत्रित किए गए थे. उन्होंने कहा कि कुछ समितियों ने चुनाव से संबंधित सुझाव प्रकट किए थे, जिन पर पार्टी ने अमल करने आश्वासन दिया है और जो कुछ कमियां रह गई है, उन्हें भी दूर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.