ETV Bharat / state

महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई में जुटी बीजेपी, कार्यक्रम के लिए प्रभारी किए नियुक्त

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 12:09 PM IST

प्रदेश की राजधानी शिमला में बीजेपी की ओर से महापुरुषों की मूर्तियों को साफ करने अभियान चलाया जा रहा है. आज रिज मैदान शिमला पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई की गई. शिमला बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मेहता ने बताया कि 1 जुलाई को इंदिरा गांधी, 2 जुलाई को लाल बहादुर शास्त्री, 3 जुलाई को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, 4 जुलाई को डॉ. यशवंत परमार और 5 जुलाई को जनरल दौलत सिंह की प्रतिमा की सफाई की जाएगी.

bjp-statue-cleaning-campaign-in-shimla
bjp-statue-cleaning-campaign-in-shimla

शिमलाः प्रदेश भर में भाजपा की ओर से भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी की याद में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. बीजेपी की ओर से महापुरुषों की मूर्तियों को साफ करने अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शिमला में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से रिज मैदान पर स्थापित राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई की गई.

मूर्तियों की सफाई के लिए विशेष अभियान

भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि शिमला नगर निगम के अंतर्गत जितनी भी महान विभूतियों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, भाजपा ने उन मूर्तियों को सफाई करने का विशेष अभियान चलाया है. आज रिज मैदान शिमला पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई की गई. इससे पूर्व में अटल बिहारी वाजपेयी, भीमराव अंबेडकर एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं की सफाई हो चुकी है. रवि मेहता ने कहा कि प्रतिमाओं की सफाई कर भाजपा राष्ट्र निर्माण में इन नेताओं के योगदान का स्मरण कर रही है.

वीडियो.

कार्यक्रम के लिए प्रभारी किए नियुक्त

रवि मेहता ने बताया कि 1 जुलाई को इंदिरा गांधी, 2 जुलाई को लाल बहादुर शास्त्री, 3 जुलाई को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, 4 जुलाई को डॉ. यशवंत परमार और 5 जुलाई को जनरल दौलत सिंह की प्रतिमा की सफाई की जाएगी. इन सभी कार्यक्रमों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

कांग्रेस पर वार

शिमला बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस छोटी-छोटी बातों पर राजनीति करती है, लेकिन भाजपा राजनीति से ऊपर उठकर जनहित में कार्य कर रही है. भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है, जो समाज के एकत्रीकरण एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से काम करता है. यह सफाई अभियान इस बात का बड़ा उदाहरण है.

ये भी पढ़ेंः- रामपुर में पुलिस ने 7 जुआरियों को पकड़ा, मौके से 63,980 रुपये बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.