ETV Bharat / state

HP Election 2022: प्रचार में फ्रंटफुट पर भाजपा, अब तक 80 रैलियां कर चुके हैं BJP के स्टार प्रचारक

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 9:33 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 9:58 PM IST

HP Election 2022
HP Election 2022

विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे विभिन्न पार्टियों के प्रचार-प्रसार में भाजपा फ्रंटफूट पर दिख रही है. जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हिमाचल में भाजपा के स्टार प्रचारक अब तक 80 रैलियां कर (BJP star campaigners rally in Himachal) चुके हैं. इस बार भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारक बनाए हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के अलावा राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी सहित अन्य नेता शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला: हिमाचल में 12 नवंबर को होने जा रहे चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है. प्रदेश की दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियां अब तक कई बड़ी रैलियां कर चुकी हैं. हालांकि चुनावी प्रचार में भाजपा अभी तक फ्रंटफुट पर दिख रही है और एक के बाद ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है. जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हिमाचल में भाजपा के स्टार प्रचारक अब तक 80 रैलियां कर चुके हैं. (BJP star campaigners rally in Himachal).

इस बार भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारक बनाए हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के अलावा राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी सहित अन्य नेता शामिल हैं. चुनावी घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर बाकी सभी स्टार प्रचार हिमाचल में रैलियां कर चुके हैं. वहीं, PM भी शनिवार को हिमाचल दौरे पर आ (PM Modi rally in Himachal) रहे हैं.

भाजपा के स्टार प्रचारक कर चुके हैं 80 रैलियां: भाजपा के स्टार प्रचार अब तक 80 बड़ी रैलियां कर चुके हैं. इनमें 62 रैलियां 30 अक्टूबर को एक साथ भाजपा ने की थीं. इनमें 30 स्टार प्रचारकों को लगाया गया था. इसके बाद भी भाजपा लगातार अपने बड़े नेताओं और स्टार प्रचारकों को हिमाचल लाकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस को लगातर घेर रही है. आने वाले दिनों में भी भाजपा की कई बड़ी रैलियां प्रदेश में होनी है.

जेपी नड्डा ने खुद संभाल हिमाचल में कमान: हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद कमान संभाल रखी है. जेपी नड्डा हिमाचल से हैं, ऐसे में वह हिमाचल में हो रहे चुनावी प्रचार को लेकर काफी सक्रिय हैं. जेपी नड्डा हिमाचल में बीते पांच दिन में ही छह रैलियां और जनसभाएं कर चुके हैं.

अमित शाह भी कर रहे हैं रैलियां: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिमाचल में चुनावी रैलियां कर रहे हैं. हालांकि गुजरात में भी चुनाव हैं, इसके बावजूद भी वे हिमाचल को समय दे रहे हैं. गृह मंत्री अब तक हिमाचल में छह रैलियां कर चुके हैं. वहीं, भाजपा के बड़े स्टार प्रचार और उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी इन दिनों हिमाचल में चुनावी रैलियां कर रहे हैं. योगी आदित्य नाथ हिमाचल में अब तक पांच रैलियां कर चुके हैं.

ये बड़े स्टार प्रचारक भी रैलियों में भर चुके हैं हुंकार: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी हिमाचल में रैलियां कर चुके हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और नीतिन गडकरी भी हिमाचल में रैलियां कर चुके हैं. वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र याद, जितेंद्र सिंह, किरन रिजजू, कंवर पाल गुर्जर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अनुराग ठाकुर भी प्रदेश में रैलियां कर चुके हैं.

वहीं, हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना, भाजपा के हिमाचल सह प्रभारी देवेंद्र सिंह राणा, सह प्रभारी संजय टंडन, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, बीजेपी महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्री निवासन, भाजपा नेता मंगल पांडे, हरियाणा के मंत्री सरदार संदीप सिंह, उतराखंड के मंत्री धनसिंह रावत, भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने भी हिमाचल में रैलियां की हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बीजेपी का महासंपर्क अभियान, 6 नवंबर को 68 विधानसभा क्षेत्रों में स्टार प्रचारक भरेंगे हुंकार

Last Updated :Nov 4, 2022, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.