ETV Bharat / state

BJP ने 19 नए चेहरों पर जताया भरोसा, 5 डॉक्टर, 6 महिलाएं सहित 3 PHD होल्डर भी भाजपा के उम्मीदवार

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 9:44 PM IST

बीजेपी ने अबकी बार विधानसभा चुनावों के लिए टिकटों के आवंटन में भी रिवाज बदला है. पार्टी ने इस बार बड़ी संख्या में नए प्रत्याशियों पर भरोसा जताया (Himachal BJP candidate list for election) है. इस बार 19 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो पहली बार भाजपा की ओर से चुनाव लड़ेंगे. इनमें 5 डॉक्टर, 6 महिलाएं और 3 PHD होल्डर भी शामिल (BJP new faces in Himachal election) हैं. पढे़ं पूरी खबर...

BJP new faces in Himachal election
BJP new faces in Himachal election

शिमला: भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनावों के लिए टिकटों के आवंटन में भी रिवाज बदला है. पार्टी ने इस बार बड़ी संख्या में नए प्रत्याशियों पर भरोसा जताया (Himachal BJP candidate list for election) है. पार्टी की ओर से जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में 68 में से 19 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो पहली बार भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में (BJP new faces in Himachal election) उतरेंगे.

भाजपा की ओर से जिन नए उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है, उनमें रामपुर से कौल नेगी, बड़सर से माया शर्मा, आनी से लोकेंद्र कुमार, करसोग से दीपराज कपूर, भरमौर से डॉ. जनक राज, चंबा से इंदिरा कपूर, ज्वाली से संजय गुलेरिया, पालमपुर से त्रिलोक कपूर, द्रंग से पूर्ण चंद शामिल हैं. (Himachal assembly election 2022).

इसके अलावा धर्मपुर से रजत ठाकुर, सरकाघाट से दलीप ठाकुर, सुजानपुर से रणजीत सिंह, शिमला ग्रामीण से रवि मेहता, शिमला शहर से संजय सूद, जुब्बल कोटखाई से चेतन बरागटा, ठियोग से अजय श्याम, रेणुका से नारायण सिंह, किन्नौर से सूरत नेगी और बिलासपुर से त्रिलोक जम्वाल पर पार्टी ने भरोसा जताया है.

छह महिलाओं भी चुनावी मैदान में: प्रत्याशियों की लिस्ट पर गौर करें तो 68 में से छह महिलाओं, पांच डॉक्टरों समेत एक रिटायर आईएएस अफसर को भाजपा ने टिकट दिया है. महिला प्रत्याशियों की बात करें तो बड़सर सीट से माया शर्मा और चंबा से इंदिरा कपूर को पहली बार टिकट दिया गया है, जबकि कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी को शाहपुर, विधायक रीना कश्यप को पच्छाद से और इंदौरा सीट से रीता धीमान पर हाईकमान ने फिर से भरोसा जताया है. वहीं, रोहड़ू सीट पर पूर्व प्रत्याशी शशि बाला को इस बार भी टिकट दिया गया है.

वहीं, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी की बात करें तो झंडूता से विधायक जेआर कटवाल को एक बार फिर से मौका मिला है. इसके साथ-साथ भाजपा ने दो पूर्व सैनिकों को भी चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, सुजानपुर विधानसभा सीट से कैप्टन रणजीत सिंह भाजपा प्रत्याशी होंगे. वह पहली बार चुनाव लड़ेंगे, जबकि भटियात विधानसभा क्षेत्र से बिक्रम जरयाल पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है.

पांच डॉक्टरों को भी पार्टी ने दंगल में उतारा: भाजपा ने जिन पांच डॉक्टरों को टिकट दिया है, उनमें से तीन मेडिकल डॉक्टर और दो आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं. भरमौर विधानसभा सीट से डॉ. जनकराज और सोलन सीट से डॉ. राजेश कश्यप मेडिकल डॉक्टर हैं. वहीं, भोरंज से अनिल धीमान भी मेडिकल डॉक्टर हैं. जबकि डॉ. राजीव सैजल और डॉ. राजीव बिंदल आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं. इसी तरह लाहौल-स्पीति विधानसभा सीट से डॉ. रामलाल मारकंडा और चुराह से डॉ. हंसराज पीएचडी होल्डर हैं. (Doctors in Himachal BJP candidate list).

तीनों महामंत्रियों को भी अबकी बार मिला टिकट: पार्टी ने अपने तीनों महामंत्रियों को इस बार चुनावी मैदान में उतारा है. इनमें सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल को फिर से टिकट मिला है, जबकि त्रिलोक जम्वाल पहली बार बिलासपुर सदर से और त्रिलोक कपूर पहली बार पालमपुर से चुनाव लड़ेंगे.

भाजपा ने आम कार्यकर्ताओं को दिया मौका: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए काम करने वाले आम कार्यकर्ताओं और पदाधाकारियों को भी बीजेपी ने चुनाव लड़ने का मौका दिया है. कश्यप ने कहा की कांग्रेस जहां पुराने चेहरों पर दांव लगा रही है, तो वहीं बीजेपी ने नए चेहरों को मौका दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सशक्त उम्मीदवारों और नेतृत्व के दम पर आगामी चुनाव में रिवाज बदल कर दोबारा हिमाचल में अपनी सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें: समर्थकों को संबोधित करते हुए रो पड़े विधायक सुभाष ठाकुर, ईमानदारी का मिला ये इनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.