ETV Bharat / state

इसलिए कांग्रेस से अलग है भाजपा का घोषणा पत्र, जेपी नड्डा ने गिनाए कारण

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 3:42 PM IST

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जेपी नड्डा.
कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जेपी नड्डा.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाए (JP Nadda on Himachal Congress manifesto) हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में न को घोषणा पत्र बनाने वाले को पता है कि क्या करना है और न ही उसे जारी करने वाले को मालूम होता है कि कहना क्या है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बड़े नेता खुद कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal election 2022) के लिए अंतत: भाजपा का घोषणा पत्र भी आ (Himachal BJP manifesto) गया. कांग्रेस के घोषणा पत्र से भाजपा का घोषणा पत्र क्यों अलग है, जेपी नड्डा ने इसके कारण गिनाए हैं. रविवार को शिमला के राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में जेपी नड्डा की अगुवाई में घोषणा पत्र जारी किया गया. संकल्प पत्र 2022 के नाम से जारी इस मैनीफेस्टो को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा तथ्यों के साथ घोषणाएं करती है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में न को घोषणा पत्र बनाने वाले को पता है कि क्या करना है और न ही उसे जारी करने वाले को मालूम होता है कि कहना क्या है. उन्होंने महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपए देने के वादे को लेकर आनंद शर्मा के बयान का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस के नेता खुद सवाल उठा रहे हैं कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा? नड्डा ने कहा कि भाजपा ने महिला सशक्तिकरण यानी वूमैन इम्पावरमेंट की बात कही है, वहीं कांग्रेस मुफ्त बांटने की नीति पर चल रही है.

कांग्रेस का महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने का वादा.
कांग्रेस का महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह देने का वादा.

महिलाओं को सुविधाएं देकर और आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करके सशक्त करना अलग बात है और मुफ्त की राजनीति अलग बात है. भाजपा ने महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर जितनी भी घोषणाएं की हैं, उन्हें तथ्यों के साथ बताया भी है. उदाहरण के लिए यदि महिलाओं को सालाना तीन एलपीजी सिलेंडर देने अथवा अन्य वादों का जिक्र है तो घोषणा पत्र में ये बताया गया है कि इसके लिए कितना फंड लगेगा और कितने लाभार्थी होंगे.(JP Nadda on Himachal Congress manifesto).

नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के वादों में यही अंतर है. कांग्रेस के वादे हवाई होते हैं. नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा भी करती है. यही नहीं, जो वादा नहीं भी किया हो, उसे भी पूरा करती है. डबल इंजन की सरकार का यही लाभ (JP Nadda on Himachal Congress manifesto) है.

कांग्रेस की 10 गारंटियां.
कांग्रेस की 10 गारंटियां.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बीजेपी ने खेला यूनिफॉर्म सिविल कोड का दांव, OPS को घोषणा पत्र में जगह नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.