ETV Bharat / state

दिल्ली हिंसा पर BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने साधी चुप्पी, प्रतिक्रिया देने से किया इनकार

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 2:21 PM IST

दिल्ली हिंसा को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुप्पी साध ली. वह इस पर प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए. नड्डा शिमला पहुंचे थे.

BJP national president JP Nadda on Delhi violence
BJP national president JP Nadda on Delhi violence

शिमला: दिल्ली में बीते चार दिन हुई हिंसा में अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हैं. हालांकि अर्धसैनिक बलों के मोर्चा संभालने के बाद यहां स्थिति फिलहाल सामान्य होती दिख रही है.

वहीं, राजधानी में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष लागातार केंद्र सरकार पर हमलावर बना हुआ है. दिल्ली हिंसा को लेकर बीजेपी नेताओं पर जनता को उकसाने के आरोप भी लगे हैं.

वीडियो.

बीजेपी नेताओं पर लगे आरोपों और दिल्ली हिंसा को लेकर जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली. नड्डा ने इस मामले पर बोलने से इनकार कर दिया.

नड्डा हिमाचल दौरे पर हैं और वह शुक्रवार को शिमला में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान जब उनसे दिल्ली हिंसा को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली. नड्डा ने इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

ये भी पढ़ेंः पूर्व CM वीरभद्र से मिले नड्डा, हालचाल जानने के बाद बेटे की शादी के रिसेप्शन का दिया न्यौता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.