ETV Bharat / state

BJP के 'सेवा ही संगठन' कार्यक्रम की तैयारियां शुरू, सुनील देवधर ने कार्यशाला को किया संबोधित

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 7:03 PM IST

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश, जिला और मण्डल स्तर पर ’सेवा ही संगठन’ ई-बुक बनाने जा रही है. इस ई-बुक को तैयार करने के लिए प्रदेश, जिला व मण्डल स्तर पर टीमों का गठन कर लिया गया है. इस ई-बुक को तैयार करने की दृष्टि से सोमवार को प्रदेश, जिला व मण्डल स्तर पर गठित टीमों की वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया.

त्रिलोक जम्वाल
त्रिलोक जम्वाल

शिमला: भारतीय जनता पार्टी आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक चेतन बरागटा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश, जिला और मण्डल स्तर पर ’सेवा ही संगठन’ ई-बुक बनाने जा रही है.

इस ई-बुक को तैयार करने के लिए प्रदेश, जिला व मण्डल स्तर पर टीमों का गठन कर लिया गया है. इस ई-बुक को तैयार करने की दृष्टि से सोमवार को प्रदेश, जिला व मण्डल स्तर पर गठित टीमों की वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए सुनील देवधर ने कहा कि पूर्व में हिमाचल के कई दौरे किए जिसमें हिमाचल के कार्यकर्ताओं की कार्य क्षमता की पहचान हुई. उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन की पार्टी है जो अपनी विचारधारा को धरातल पर पहुंचाने का काम करती है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत ई-बुक बनाने का निर्णय लिया गया जिससे आने वाली पीढि़यों को इससे प्रेरणा मिलेगी. इस ई-बुक में कोविड-19 के संकटकाल के दौरान एक संग्रह होगा जिसमें चित्रों, चलचित्रों, न्यूज कटिंग्स और स्टेस्टिकल डाटा के माध्यम से दिखाया जाएगा. यह विश्व का सबसे बड़ा सेवा कार्य हुआ है.

इसमें भारतीय जनता पार्टी के 40 साल पूरे होने एवं बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती का उल्लेख भी होगा. इसके साथ-साथ इस ई-बुक में पार्टी द्वारा की गई वर्चुअल रैलियों और प्रदेश सरकारों की उपलिब्धयों का संग्रह भी होगा.

इस ई-बुक में कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाएगा और उनके प्रेरणादायी कामों को इसमें संकलित किया जाएगा व यह ई-बुक दो भाषाओं में तैयार की जाएगी. उन्होनें कहा कि जब भी इतिहास पढ़ा जाएगा तब इस पर शोध करने वाले पाएंगे कि क्या कोई राजनीतिक दल इतना बड़ा सेवा का कार्य कर सकता है, तब जवाब होगा कि केवल भारतीय जनता पार्टी ही केवल मात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जो इस प्रकार के सेवा कार्य को कर सकता है.

चेतन बरागटा ने बताया कि मंडल एवं जिला स्तर पर ई-बुक के लिए सामग्री का संग्रह किया जाएग और 31 जुलाई, 2020 तक इसे तैयार कर लिया जाएगा. 15 अगस्त, 2020 से पूर्व प्रदेश की ई-बुक तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

चेतन बरागटा ने बताया कि इस ई-बुक को तैयार करने के लिए सभी मण्डलों व जिलों को निर्देश दे दिए गए हैं और शीघ्र ही इस पर काम शुरू किया जाएगा, जिससे सभी स्तरों पर यह ई-बुक तय समयावधि में तैयार हो जाए.

इस कार्यशाला में राष्ट्रीय सचिव एवं ई-बुक के उत्तर क्षेत्रीय राज्यों के प्रभारी सुनील देवधर, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा और प्रदेश महामंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक जम्वाल, प्रदेश महामंत्री एवं कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर, प्रदेश महामंत्री एवं मण्डी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राकेश जम्वाल व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया विशेषरूप से उपस्थित रहे.

पढ़ें: भट्टाकुफर मंडी में नहीं होगा सेब का कारोबार, DC शिमला ने लिया स्थिति का जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.