ETV Bharat / state

अनलॉक के बीच वीकेंड पर होटल पैक, भारी संख्या में शिमला पहुंचे सैलानी

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 7:52 PM IST

पर्यटकों के शिमला पहुंचने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. शिमला के होटल में ऑक्युपेंसी में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ पर्यटन कारोबार एक बार फिर पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है.

Shimla Hotel News, शिमला होटल न्यूज
रिज मैदान शिमला.

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में अनलॉक के बीच सैलानी भारी संख्या में पहाड़ों की रानी का दीदार करने पहुंचे हैं. रविवार के दिन छुट्टी होने की वजह से शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. लॉकडाउन के बीच सुनसान पड़े रिज मैदान पर एक बार फिर पर्यटकों की आमद से शिमला गुलजार हो गया है.

पर्यटकों के शिमला पहुंचने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. शिमला के होटल में ऑक्युपेंसी में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ पर्यटन कारोबार एक बार फिर पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

पटरी पर लौट रहा कारोबार

हिमाचल प्रदेश टूरिज्म इंडस्ट्री के सलाहकार गोपाल अग्रवाल ने बताया कि शिमला में पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखने को मिली है. आने वाले समय में पर्यटकों की आमद में और अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने कहा कि कामकाज अब पटरी पर लौट रहा है.

वैक्सीनेशन के लिए जताया आभार

बीते दिनों हिमाचल प्रदेश सरकार ने होटल-रेस्टोरेंट में काम कर रहे कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला लिया है. प्रदेश सरकार के इस फैसले पर गोपाल अग्रवाल ने सरकार और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि होटल कर्मी भी फ्रंटलाइन पर काम कर रहे हैं. ऐसे उनके लिए कोरोना का बढ़ जाता है. वैक्सीनेशन होने से होटल कर्मचारियों के लिए कोरोना का खतरा कम होगा.

पर्यटकों की आमद से बढ़ा कोरोना का खतरा

अनलॉक के बीच जहां व्यवस्थाएं पटरी पर लौट चुकी हैं और पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बीच कोरोना का खतरा भी बढ़ गया है. कोरोना का खतरा देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से सभी लोगों से ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की जा रही है. भले ही सरकार ने अनलॉक कर दिया हो, लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में सभी के लिए जरूरी है कि नियमों को सही तरह पालन करें.

ये भी पढ़ें- Father's Day स्पेशल: पिता की राजनीतिक विरासत को अपनी 'सियासी प्रेम' से विस्तार दे रहे अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.