हिमाचल में भारी प्रशासनिक फेरबदल, CM के सलाहकार व प्रधान निजी सचिव बने आरएन बत्ता

author img

By

Published : May 31, 2020, 11:36 PM IST

himachal pradesh news, हिमाचल प्रदेश न्यूज

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरएन बत्ता को जयराम सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सलाहकार बनाए गए हैं. यही नहीं, उन्हें सीएम के प्रधान निजी सचिव के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है. अभी तक सीएम के प्रधान निजी सचिव का कार्यभार देख रहे एचएएस अधिकारी विनय सिंह अब सीएम के विशेष सचिव होंगे.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरएन बत्ता को जयराम सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सलाहकार बनाए गए हैं. यही नहीं, उन्हें सीएम के प्रधान निजी सचिव के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है. अभी तक सीएम के प्रधान निजी सचिव का कार्यभार देख रहे एचएएस अधिकारी विनय सिंह अब सीएम के विशेष सचिव होंगे.

रविवार देर रात जारी किए तबादला आदेश के अनुसार 1991 बैच के आईएएस अधिकारी जगदीश चंद्र शर्मा को सीएम का प्रधान सचिव बनाया गया. वे लोक निर्माण विभाग, आबकारी व कराधान विभाग सहित लोकसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. अन्य तबादला आदेशों के मुताबिक आईएएस अधिकारी रामसुभग सिंह अब एमपीपी एंड पॉवर, इंडस्ट्री व एनसीईएस के अतिरिक्त मुख्य सचिव होंगे. वे बिजली बोर्ड के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार पहले की तरह देखते रहेंगे.

आईएएस निशा सिंह नई दिल्ली में राज्य सरकार की स्वास्थ्य सलाहकार के साथ-साथ सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की एसीएस होंगी. आईएएस संजय गुप्ता को वन विभाग के एसीएस का कार्यभार दिया गया है. मनोज कुमार अब गृह विभाग, विजिलेंस व खाद्य आपूर्ति विभाग के एसीएस होंगे.

इसके अलावा आरडी धीमान अब स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ कार्मिक विभाग और भाषा विभाग के एसीएस यानी अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यभार संभालेंगे.केके पंत अब परिवहन विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव होंगे. आईएएस रजनीश को पर्यावरण, विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है. देवेश कुमार अब सचिव पर्यटन, सिविल एविएशन व सचिव जीएडी का कार्यभार देखेंगे.

संदीप भटनागर पंचायती राज विभाग के सचिव होंगे. अक्षय सूद को मौजूदा कार्यभार के अलावा आयुर्वेद विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है. जीके श्रीवास्तव अब राज्यपाल के सचिव बनाए गए हैं. विकास लाबरू कांगड़ा के डिविजनल कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. राजीव शर्मा शिक्षा विभाग के सचिव होंगे. अमिताभ अवस्थी को बागवानी विभाग, युवा सेवाएं व खेल सहित जलशक्ति विभाग का सचिव बनाया गया है.

राज्यपाल के सचिव रहे राकेश कंवर को अब एचपी पावर कारपोरेशन का एमडी बनाया गया है. रोहन चंद ठाकुर अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक होंगे. वे इस के अतिरिक्त कार्यभार से ललित जैन को पदमुक्त करेंगे. डीसी नेगी अब आबकारी व कराधान विभाग सहित कृषि विभाग के विशेष सचिव बनाए गए हैं.आईएएस अधिकारी देबाश्वेता बानिक अब एमडी एचपी एग्रो इंडस्ट्री का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है.

हेमराज बैरवा को भी युवा सेवाएं व खेल विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. पब्लिक सर्विस कमीशन के सचिव आशुतोष गर्ग को इन्फार्मेशन टैक्नोलॉजी के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. सीएम के प्रधान सचिव रहे विनय सिंह अब सीएम के विशेष सचिव होंगे. वे साथ ही लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव का पदभार भी संभालेंगे.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में भी नहीं थम रहा नशे का काला कारोबार, ठियोग में युवक से नशे की खेप बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.