ETV Bharat / state

Successful launch of Aditya L1: आदित्य-एल1 के सफल लॉन्चिंग पर राज्यपाल, सीएम सुक्खू सहित इन नेताओं ने दी बधाई

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 11:10 PM IST

आदित्य-एल1 के सफल प्रक्षेपण पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. (Aditya L1 Successful launch)

Etv Bharat
Etv Bharat

शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने आदित्य-एल1 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो वैज्ञानिकों को बधाई दी है. उन्होंने चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा में एक और आयाम जोड़ा है. यह हिन्दुस्तान के लिए एक स्वर्णिम दिन है. संपूर्ण मानवता की सेवा के उद्देश्य से यह अभियान शुरू किया गया है. पीएम मोदी, इसरो और इसमें शामिल टीम की प्रेरणा और समर्थन के कारण प्रक्षेपण सफल रहा. इससे अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की साख दुनिया में मजबूत होगी. इसरो के साइंटिस्टों ने विश्व में इंडिया का मान बढ़ाया है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह भारत के सौर मिशन आदित्य-एल1 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी है. उन्होंने कहा भारत के वैज्ञानिकों ने यह उपलब्धि हासिल कर सम्पूर्ण विश्व में देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि इसरो के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष विज्ञान में सदैव ही नए आयाम स्थापित किए हैं. वैज्ञानिकों की यह उपलब्धि उभरते हुए युवा विज्ञानियों को इस क्षेत्र में और बेहतर करने की प्रेरणा प्रदान करेगी.

आज इसरो ने देश का पहला सौर मिशन आदित्य-एल1को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा आदित्य-एल1 का सफल प्रक्षेपण स्पेश रिसर्च में भारत की एक और उपलब्धि के रूप में जुड़ गया है. उन्होंने कहा चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद भारत चंद्रमा की साउथ पोल पर जाने वाला पहला देश बन गया है. वहीं, अब आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण के बाद भारत ने अंतरिक्ष में एक और मील का पत्थर पार किया है.

गौरतलब है कि आज सुबह इसरो ने सौर मिशन के लिए आदित्य-एल1 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. जिसके बाद से देशभर में इसरों और वैज्ञानिकों को पीएम मोदी से लेकर हर कोई बधाई दे रहा है. वहीं, चंद्रयान3 के बाद आदित्य-एल1 की सफल लॉन्चिंग को लेकर देशवासियों में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें: Aditya L1 Launch : PSLV-C57 अपनी सबसे लंबी उड़ान पर निकला, Aditya-L1 अपनी तय कक्षा में पहुंचा, लॉन्चिंग सफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.