ETV Bharat / state

हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, तीन NH सहित 423 सड़कें और 276 बिजली ट्रांसफार्मर बंद

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 8:42 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 9:16 PM IST

हिमाचल में बर्फबारी के तीसरे भी जनजीवन अस्त-व्यस्त है. प्रदेश के कई हिस्सों में सड़कें अवरुद्ध होने के साथ ही बिजली अभी भी गुल है. बर्फबारी से अवरुद्ध सड़कों ( NH closed due to snowfall in Himachal ) को खोलने और ठप पड़े ट्रांसफार्मरों को सुचारू करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है.

road closed in himachal due to snowfall
हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त.

शिमला: हिमाचल में बर्फबारी (snowfall in Himachal Pradesh) के तीसरे दिन भी जनजीवन पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट पाया है. राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सड़कें अवरुद्ध होने के साथ ही बिजली अभी भी गुल है. शिमला जिले में सबसे ज्यादा सड़कें अभी भी बंद (Snowfall in shimla) पड़ी हैं और साथ ही बिजली भी गुल है. रविवार को शिमला शहर के सभी सड़कों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी सड़कें बंद हैं.

प्रदेश में बर्फबारी से अवरुद्ध सड़कों को खोलने और ठप पड़े ट्रांसफार्मरों को सुचारू करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. रविवार को राज्य भर में दो एनएच व 423 सड़कों पर यातायात बहाल नहीं ( NH closed due to snowfall in Himachal ) हो सका. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक शिमला में 149, लाहौल स्पीति में 115, मंडी में 51, चम्बा जिले में 45, किन्नौर में 7, कुल्लू में 40, सिरमौर में 13 और सोलन में 3 सड़कें बंद रहीं.

road closed in shimla due to snowfall
बर्फबारी से राजधानी शिमला में सड़कें बंद.

वहीं, शिमला जिले में 65, चम्बा जिले में 49, मंडी में 48, सिरमौर में 80 और सोलन में 25 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे. इसके अलावा चम्बा में 31, किन्नौर 13, लाहौल स्पीति में 27 और शिमला में 21 पेयजल स्कीमें प्रभावित (Drinking water schemes affected in Himachal) रहीं.

ये भी पढ़ें: स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन से कला एवं संगीत जगत के एक स्वर्णिम अध्याय का अंत : प्रेम कुमार धूमल

ये भी पढ़ें: किन्नौर में भूकंप का दिखा भयानक मंजर, पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के चलते NH-5 बंद

Last Updated : Feb 6, 2022, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.