ETV Bharat / state

सुखविंदर सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में स्टेट गेस्ट थे राहुल गांधी, प्रियंका सहित अन्य नेता, रहने-खाने व गाड़ियों पर खर्च हुए 3.32 लाख

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 10:25 PM IST

oath taking ceremony of CM Sukhvinder Singh sukhu
oath taking ceremony of CM Sukhvinder Singh sukhu

हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस के कई राष्ट्रीय नेता हिमाचल आए थे. उस दौरान इन नेताओं के रहने-खाने व परिवहन यानी गाड़ियों की आवाजाही पर एक दिन में 3.32 लाख रुपए खर्च हुए. ये जानकारी आज हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में एक सवाल के लिखित जवाब में सामने आई है.

शिमला: हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत व अन्य नेता आए थे। इन सभी को स्टेट गेस्ट का दर्जा दिया गया था. राहुल व प्रियंका सहित अन्य नेताओं के रहने-खाने व परिवहन यानी गाड़ियों की आवाजाही पर एक दिन में 3.32 लाख रुपए खर्च हुए. ये जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में एक सवाल के लिखित जवाब में सामने आई है.

भरमौर से भाजपा विधायक डॉ. जनकराज ने इस संदर्भ में सवाल किया था. डॉ. जनकराज ने जानना चाहा था कि एक दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक हिमाचल में कितने वीवीआईपी स्टेट गेस्ट के तौर पर आए थे और उनके रहने-खाने आदि पर कितनी रकम खर्च हुई. इस सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि उक्त अवधि में कुल 36 वीवीआईपी को स्टेट गेस्ट के तौर पर दर्जा दिया गया. इन पर 6.92 लाख रुपए खर्च हुए. यानी दो महीने में स्टेट गेस्ट पर सरकार ने करीब उपरोक्त रकम खर्च की. इनमें से अभी कुछ स्टेट गेस्ट के बिल आना बाकी हैं.

लिखित जवाब में सीएम सुखविंदर सिंह की तरफ से बताया गया कि कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत सहित कुल 17 लोग, जिनमें सीएम, डिप्टी सीएम व अन्य नेता शामिल थे, शपथ ग्रहण समारोह में आए थे. उनके रहने व खाने पर 2 लाख, 63 हजार 335 रुपए खर्च हुए. वहीं, इनके लिए जो गाड़ियां लगाई गई थीं, यानी परिवहन की मद में 66 हजार 266 रुपए खर्च हुए. कुल खर्च 3.32 लाख रुपए से अधिक हुआ.

वहीं, एक दिलचस्प तथ्य ये है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मंडी के दौरे पर आए थे तो उनके रहने-खाने तथा परिवहन पर 15 हजार की रकम ही खर्च हुई. स्टेट गेस्ट के तौर पर अभी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा व असम के राज्यपाल जगदीश मुखी सहित कुछ अन्य वीवीआईपीज की तरफ से बिल प्राप्त नहीं हुए हैं.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार के सौ दिन, CM बोले: VIP कल्चर पर लगाई लगाम, अब पटरी पर लाएंगे अर्थव्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.