ETV Bharat / state

पीएम के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिमाचल के 10 छात्र लेंगे भाग, प्रदेश के सरकारी स्कूल का एक भी छात्र नहीं हुआ चयनित

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 12:09 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 7:57 AM IST

20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से देशभर के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की जाने वाली परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हिमाचल से 10 छात्र  भाग लेंगे. छात्रों के दिल्ली आने-जाने और रहने का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

Discussion on exam with peime minister
हिमाचल से 10 छात्र परीक्षा पे चर्चा में लेंगे भाग.

शिमला: 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से देशभर के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की जाने वाली परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में हिमाचल से 10 छात्र भाग लेंगे. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए चयनित 10 छात्रों में से एक भी छात्र सरकारी स्कूल से नहीं है. वहीं, चयनित छात्रों में 9 छात्र प्रदेश के निजी स्कूल और एक छात्र केंद्रीय विद्यालय से भाग लेंगे.

छात्रों का चयन करने के लिए केंद्रीय मानव विकास संसाधन मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा के आधार पर ही 10 छात्रों की चयनित किया गया है. वहीं, प्रदेश के 2500 सरकारी स्कूली छात्रों ने परिक्षा दी थी, जिसमें से एक भी छात्र चयनित नहीं हो पाया है. इसके साथ ही निजी स्कूलों के 1500 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 9 छात्रों का चयन हुआ है. मंत्रालय की ओर से छात्रों के चयन के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके विषय भी मंत्रालय की ओर से तय किये गये थे.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा पर खरे नहीं उतर पाए हैं और सरकारी स्कूलों की शिक्षा प्रणाली पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. वहीं चयनित छात्र तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सवाल भी पूछ सकेंगे. जिन छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा से चयनित किया गया है. उनके दिल्ली आने-जाने और रहने का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.

इस दौरान प्रधानमंत्री छात्रों को परीक्षाओं के दौरान होने वाले तनाव से निपटने के तरीके बताएंगे. वहीं, प्रधानमंत्री छात्रों के सवालों का भी जवाब देंगे. बीते वर्ष भी परीक्षा पर चर्चा में हिमाचल से छात्र लाइव भाग लेने के लिए चयनित हुए थे, लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का मौका नहीं मिल पाया था.

ये भी पढ़ें: प्रदेश के स्कूलों में शुरू हुआ 'स्किल ऑन व्हील' अभियान, व्यवसायिक शिक्षा के प्रति छात्रों को करेगा जागरूक

Intro:नोट:पैकेज रैप से चैक करें।

प्रदेश से इस बार 10 छात्र 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से देशभर के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की जाने वाली परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में भाग लेंगे। 10 छात्रों का चयन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए इस बार प्रदेश से हुआ है। जिन छात्रों का चयन हुआ है उन छात्रों में एक भी छात्र प्रदेश के सरकारी स्कूलों से शामिल नहीं है जबकि 9 छात्र प्रदेश के निजी स्कूलों और एक छात्र केंद्रीय विद्यालय से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में लाइव भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। परीक्षा पे चर्चा में लाइव भाग लेने के लिए और दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शामिल होने के लिए छात्रों के चयन के लिए केंद्रीय मानव विकास संसाधन मंत्रालय की ओर से ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के आधार पर ही 10 छात्रों के चयनित कर सूचि शिक्षा विभाग को एमएचआरडी की ओर से भेज दी गई है।


Body:बता दें कि प्रदेश से 25 सौ सरकारी स्कूली छात्रों ने इस ऑनलाइन परीक्षा को दिया था जिसमें से एक भी छात्र चयनित नहीं हो पाया है, जबकि 1500 छात्र निजी स्कूलों के इस परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 9 छात्रों का चयन परीक्षा पे चर्चा के लिए लाइव हुआ है। मंत्रालय की ओर से छात्रों के चयन के लिए जो परीक्षा करवाई गई थी उसमें निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके लिए विषय भी मंत्रालय की ओर से तय किया गया था, लेकिन सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी इस स्तर पर खरे नहीं उतर पाए। अब एक बड़ा सवाल सरकारी स्कूलों की शिक्षा प्रणाली पर इस बात से भी खड़ा हो रहा है। वहीं जिन छात्रों का चयन हुआ है वह छात्र तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सवाल भी पूछ सकेंगे। जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा के बाद चयनित हुए हैं उनके दिल्ली आने-जाने और रहने का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।


Conclusion:आप बता दें कि 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इस दौरान जहां प्रधानमंत्री छात्रों को परीक्षाओं के दौरान होने वाले स्ट्रेस से निपटने के तरीके बताएंगे तो वहीं छात्रों के सवालों का भी जवाब देंगे। बीते वर्ष भी हिमाचल से छात्र परीक्षा पे चर्चा में लाइव भाग लेने के लिए चयनित हुए थे लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री से सवाल पूछने का मौका नहीं मिला था। इस बार भी छात्र अपने सवाल तैयार कर रहे हैं कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह जरूर प्रधानमंत्री से सवाल करेंगे। वहीं जिन छात्रों का चयन परीक्षा पर चर्चा के लिए हुआ है उसमें मंडी के केंद्रीय विद्यालय का छात्र दक्ष, तृप्ता पब्लिक स्कूल छिंदवाड़ा कांगड़ा से तृप्ता, डीएवी सजवीएन पब्लिक स्कूल दत्तनगर जिला शिमला से वंशिका शर्मा, अम्बोटा जिला हमीरपुर से तुषार ठाकुर,लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल तारा हॉल शिमला से प्रियल शर्मा,डीएवी स्कूल हमीरपुर दृष्टि चौहान,डीएवी पालमपुर शिवांश सरोच,आर्मी पब्लिक स्कूल कांगड़ा से आयुष, एमसीएमडीएवी पब्लिक स्कूल बघनी जिला कांगड़ा से अंकिता शर्मा और सेंट मैरी स्कूल कसौली से तृप्तास का चयन परीक्षा पे चर्चा के लिए हुआ है। इन छात्रों के साथ एक शिक्षक भी दिल्ली जाएगा तो वहीं छात्रों के अभिभावक भी उनके साथ दिल्ली जा सकते हैं। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम स्कूलों में बच्चों को टीवी या आईसीटी लैब के माध्यम से लाइव दिखाया जाए जिसके लिए इंतजाम करने के निर्देश भी स्कूलों को जारी किए गए हैं।
Last Updated : Jan 3, 2020, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.