ETV Bharat / state

मंडी में बेमौसमी बारिश का असर: 20 प्रतिशत गेहूं की फसल बर्बाद, 7 करोड़ 55 लाख का नुकसान

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 10:19 AM IST

मंडी में बेमौसमी बारिश का असर
मंडी में बेमौसमी बारिश का असर

मंडी जिले में इस बार बेमौसमी बारिश के चलते 20 प्रतिशत कम गेहूं की फसल होगी. फसल कम होने को लेकर जहां,किसानों में चिंता है.वहीं, अधिकारियों का कहना है कि 7 करोड़ से ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगया गया है.

20 प्रतिशत गेहूं की फसल बर्बाद

मंडी: जिले के किसान इस बार मौसम की बेरुखी से परेशान नजर आ रहे हैं. गेहूं की बुवाई के लिए जिस वक्त बारिश की जरूरत थी, उस वक्त बारिश नहीं हुई और अब जब थोड़ी बहुत फसल पककर तैयार हुई तो, उस पर बेमौसमी बारिश ने फसल को प्रभावित कर दिया. कृषि विभाग के अधिकारी मानते हैं कि करीब 20 प्रतिशत गेहूं इस बार कम होगी.

लागत नहीं मिल पाएगी: जिले के बल्द्वाड़ा तहसील के किसानों ने बताया कि मौसम की बेरुखी के कारण उनकी फसल की सही पैदावार नहीं हो पाई. वहीं, किसान क्षेत्र में आवारा जानवरों के आतंक को भी फसल बर्बादी के लिए जिम्मेदार मानते हैं. कुछ किसानों का कहना है कि इस बार उन्हें लागत भी प्राप्त नहीं हो पाएगी. किसानों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है.

7 करोड़ 55 लाख का नुकसान: कृषि विभाग के उपनिदेशक राजेश डोगरा ने बताया कि मौसम की मार के कारण जिले में अभी तक 7 करोड़ 55 लाख के नुकसान का अनुमान लगया गया है. जिले में 62 हजार हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की फसल की बुवाई की जाती है , जिससे 1 लाख 15 हजार मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन का होता है. इस वर्ष 1 लाख 8 हजार 750 मीट्रिक टन उत्पादन का अनुमान लगाया जा रहा है.

6250 मीट्रिक टन का उत्पादन कम: 6250 मीट्रिक टन का उत्पादन कम होने का अनुमान लगाया गया है,जोंकि 20 प्रतिशत के करीब है. राजेश डोगरा ने बताया कि फसल बुवाई के समय बारिश नहीं हुई और अब जब फसल पककर तैयार हो गई तो बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसल को नुकसान पहुंचा. उन्होंने किसानों से ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने का सुझाव दिया है.

ये भी पढ़ें : CM के गृह जिला मंडी में बरसात से 25 करोड़ का नुकसान, लोगों ने सरकार से की ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.