ETV Bharat / state

Pregnant Women Airlifted In Mandi: दो गर्भवती महिलाओं को किया गया एयरलिफ्ट, वायुसेना के हेलीकॉप्टर से नगवाईं से मंडी पहुंचाया गया

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 8:03 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से दो गर्भवती महिलाओं को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर नगवाईं से मंडी जोनल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां दोनों का उपचार चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर... (Pregnant Women Airlifted In Mandi) (Mandi Airlift).

Two pregnant women airlifted in Mandi
मंडी में दो गर्भवती महिलाओं को किया गया एयरलिफ्ट

एयरलिफ्ट किए गये गर्भवती महिलाओं का बयान

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र की दो गर्भवती महिलाओं को एयरलिफ्ट करके मंडी जोनल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है. दोनों महिलाएं पूरी तरह से स्वस्थ हैं. दोनों महिलाएं सराज विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम व प्रभावित गांव खोलानाल की रहने वाली हैं. एक महिला का नाम रेशमा और दूसरी का नाम बोलमा है.

बता दें कि खोलानाल गांव में बीते 22 और 23 अगस्त को भारी बारिश के कारण खोलानाल गांव में कई घर जमींदोज हो गए और कई घरों में दरारें आ गई. यहां के लोगों के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा था. ऐसे में एसडीएम बालीचौकी के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम इस गांव तक पहुंची और वहां से 51 लोगों को रेस्क्यू करके नगवाईं स्थित राहत शिविर में लेकर आई थी.

हेलीकॉप्टर के माध्यम से लाया गया मंडी: बताया जा रहा है कि यह दोनों गर्भवती महिलाएं भी उन्हीं लोगों में शामिल थी. गांव वालों ने इन्हें वहां से बड़ी मुश्किल से नगवाईं पहुंचाया था. वहीं, सड़कें बंद होने के कारण इन महिलाओं का अस्पताल पहुंच पाना संभव नहीं था, ऐसे में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन्हें एयरलिफ्ट किया गया. नगवाईं से इन महिलाओं को सड़क मार्ग से भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाया गया. जहां से फिर इन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से मंडी लाया गया.

सीएम और मंडी जिला प्रशासन का जताया आभार: बता दें, अब यह महिलाएं खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर रही हैं और इन्होंने इसके लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और मंडी जिला प्रशासन का आभार जताया है. इन्होंने बताया कि इनके गांव में बहुत बड़ी त्रासदी आई है और इन्हें इसी बात की चिंता हो रही थी कि अब वे अस्पताल कैसे पहुंच पाएंगी, लेकिन सरकार व प्रशासन की मदद से अब इन्होंने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें: Himachal News: भुंतर हवाई अड्डे से 4 मरीज किए गए PGI रेफर, Indian Air Force के हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा गया चंडीगढ़

Last Updated : Aug 26, 2023, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.