ETV Bharat / state

पंडोह में माता त्रिपुर भैरवा नलवाड़ी मेला संपन्न, देवी-देवताओं की निकली भव्य झांकी

author img

By

Published : Sep 15, 2019, 9:49 AM IST

पंडोह में माता त्रिपुर भैरवा मेले का हुआ समापन. समापन समारोह में देवी-देवताओं की भव्य जलेब निकाली गई.

जलेब का आयोजन

मंडी: पंडोह में माता त्रिपुर भैरवा मेले का समापन स्थानीय देवी-देवताओं की भव्य जलेब के साथ हुआ. जलेब को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. समापन समारोह में बीबीएमबी सुंदरनगर के अधीक्षण अभियंता पीडी बांगड़ उपस्थित रहे.

सात दिवसीय मेले में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया. मेला कमेटी अध्यक्ष व स्थानीय पंचायत प्रधान महेंद्र पाल ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

वीडियो

मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि पंडोह को हरा-भरा बनाने के लिए फलदार पौधे बांटे जाएंगे ताकि वातावरण शुद्व रहे. मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के नामी कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. वहीं, कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ.

Intro:मंडी। पंडोह में माता त्रिपुर भैरवा मेले का समापन स्थानीय देवी देवताओं की भव्य जलेब के साथ हुआ। जलेब को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। समापन समारोह में बीबीएमबी सुंदरनगर के अधीक्षण अभियंता पीडी बांगड़ उपस्थित रहे।
Body:सात दिवसीय मेले में कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। मेला कमेटी अध्यक्ष व स्थानीय पंचायत प्रधान महेंद्र पाल ने मुख्यातिथि को शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया। मुख्यातिथि में अपने संबोधन में कहा कि पंडोह में जल्द फलदार पौधे बांटे जाएंगे। ताकि वातावरण शुद्ध रहे। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष इस मेले में बीबीएमबी की तरफ से सात दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांचा जाएगा। जबकि निशुल्क दवाइयां भी बांटी जाएगी। खेलकूद प्रतियोगिता मे कबड्डी का खिताब इस बार जूनियर व सीनियर वर्ग दोनों में धुंआ देवी की टीम ने हासिल किया। जबकि कुश्ती में बिलासपुर की एक महिला पहलवान ने भी अपना दम दिखाया और दर्शको की खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा एक दिव्यांग पहलवान ने कुश्ती में प्रतिद्वंदी को चारों खाने चित कर दिया। कुश्ती के फाइनल मुकाबले में अजय कुमार ने बाजी मारी।

बाइट: बीडी बांगड़, अधीक्षण अभियंता, बीबीएमबी सुंदरनगर।

Conclusion:मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के नामी कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। इस अवसर पर मेला कमेटी सदस्य चेत राम, भोलू, मोहन लाल, जितेंद्र बिट्टू, फतेह राम व श्याम सागर मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.