ETV Bharat / state

Karsog News: करसोग में सरकारी स्कूल से कंप्यूटर सिस्टम सहित 32 इंच की LED चोरी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 4:20 PM IST

मंडी के करसोग में शातिरों ने एक सरकारी स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. शातिर चोरों ने स्कूल में रखे कंप्यूटर सिस्टम, 32 इंच एलईडी समेत कई अन्य सामानों को भी गायब कर दिया.

Theft in government school at karsog mandi
राजकीय माध्यमिक पाठशाला सरकोल में चोरी

करसोग: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में एक स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. चोरी की इस घटना में चोरों ने 80 हजार की सम्पत्ति साफ कर दिया. दरअसल, करसोग तहसील मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला सरकोल में रविवार को देर रात शातिरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. यहां शातिरो ने बड़े सफाई से स्कूल में लगे कंप्यूटर सिस्टम सहित 32 इंच की बड़ी एलईडी स्क्रीन, यूपीएस व इलेक्ट्रोनिक समान पर हाथ साफ कर गए. जिसकी कीमत करीब 80 हजार बताई जा रही है.

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज: जानकारी के अनुसार, इस घटना की जानकारी स्कूल में ही तैनात मल्टी टास्क वर्कर तारा चंद को सोमवार सुबह 5.30 बजे के करीब लगी. जिस वक्त वह मॉर्निंग वॉक पर जा रहा था. ताराचंद ने देखा कि स्कूल में कमरे का दरवाजा खुला पड़ा है. जिस पर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्कूल इंचार्ज को दी. तब जाकर पुलिस को भी सूचित किया गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

'शातिरों की तलाश शुरू कर दी है': बता दें कि इससे पहले भी तहसील मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर चोर एक सरकारी स्कूल से कंप्यूटर उड़ा ले गए थे. वहीं, डीएसपी गीतांजली ठाकुर का कहना है कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला करसोग में चोरी की घटना का मामला सामने आया है. पुलिस ने मौके पर जाकर मामला दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन सहित स्थानीय जनता से अपील की है कि रात के समय कोई भी लोग घूमते हुए दिखते हैं तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे सहित इमरजेंसी अलार्म लगाने की भी अपील की है. ताकि चोरी की घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके.

ये भी पढ़ें: Sirmaur News: चोरी की पिकअप वैन हरियाणा से बरामद, आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.